(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'BJP तो खुली किताब है, टाइगर के आने...', चंपई सोरेन को लेकर बोले जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो
Jharkhand Politics: झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन के बीजेपी में जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. इस पर जमशेदपुर से बीजेपी सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि वो आते हैं तो पार्टी में मजबूती होगी.
Jharkhand Assembly Elections: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम नेता चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं. इस बीच अलग अलग नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि अगर वो आते हैं तो उनका पार्टी में स्वागत है. एबीपी न्यूज से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनके आने से पार्टी में मजबूती होगी.
चंपई सोरेन बीजेपी में शामिल हो रहे हैं? इस सवाल पर जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा, ''ये बढ़िया बात है. बीजेपी तो खुली किताब है, जो आएगा उनका स्वागत है. जो पार्टी के सिद्धांत और नियम को मानेंगे, उनका वेलकम है.''
चंपई सोरेन आते हैं तो पार्टी मजबूत होगी- विद्युत वरण महतो
बीजेपी सांसद ने आगे कहा, ''उनके साथ हमने शुरु से काम किया है. वो आते हैं तो पार्टी में मजबूती होगी. ये पार्टी है, पार्टी में लोग आते हैं और कुछ सोचकर लोग आते हैं. कोई भी इस पार्टी में आ सकता है.
चंपई सोरेन को आदिवासी नेता का सम्मान नहीं मिला?
जेएमएम में आदिवासी नेता का उन्हें सम्मान नहीं मिला? इस पर बीजेपी सांसद ने कहा, ''देखिए ये तो उनकी पार्टी का मामला है. इसमें हमें कुछ ज्यादा नहीं बोलना है. टाइगर के आने से, चंपई दा के आने से अच्छा होगा. चंपई सोरेन के आने से क्या फायदा होगा? इस पर उन्होंने कहा कि फायदा घटा तो आने के बाद में बताएंगे.''
चंपई सोरेन ने क्या कहा?
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री चंपई सोरेन को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जेएमएम के 6 विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इन्हीं चर्चाओं के बीच चंपई सोरेन रविवार (18 अगस्त) को राजधानी दिल्ली पहुंचे.
हालांकि जब मीडिया के लोगों ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने ऐसी खबरों का एक बार फिर से खंडन किया. उन्होंने कहा कि वो अपने निजी काम से दिल्ली आए हैं. चंपई सोरेन ने फिर दोहराया, ''अभी मैं जहां हूं, वहीं पर हूं.''
ये भी पढ़ें: BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच बोले MLA दशरथ गागरई, 'आधी रोटी खा लेंगे लेकिन...'