Many Trains Routes Changed Due To Accident In Jharkhand: बिहार से सटे झारखंड के चक्रधरपुर डिवीजन के राजखरसावां-बड़ाबाम्बो स्टेशन के बीच हावड़ा से मुंबई जा रही 12810 मुंबई मेल मंगलवार (30 जुलाई) को दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. इस वजह से कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. निम्नांकित ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेंगी. चक्रधरपुर रेल मंडल ने परिवर्तित ट्रेनों के बदलाव की सूची जारी की है.


दुर्ग-आरा एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन


ट्रेन संख्या 13287 दुर्ग-आरा एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 30.07.2024, अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग राउरकेला-नुआगां-मूरी-कोटिशिला-बोकारो स्टील सिटी-भोजुड़ीह-जयचंडी पहाड़-आसनसोल होकर चलेगी. वहीं ट्रेन संख्या 13288 आरा-दुर्ग एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 29.07.2024, अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग आसनसोल-जयचंडी पहाड़-भोजुडीह-बोकारो स्टील सिटी-कोटशीला-मूरी-नुआगां-राउरकेला होकर चलेगी.


ट्रेन संख्या 12130 हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 29.07.2024, अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सिनी-कान्ड्र-पुरुलिय-हटिया- नुआगां-राउरकेला होकर चलेगी. ट्रेन संख्या 18005 हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 29.07.2024, अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चांडिल-मूरी-हटिया-राउरकेला होकर चलेगी.


हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस का मार्ग बदला


ट्रेन संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 29.07.2024, अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चांडिल-पुरुलिया- हटिया-राउरकेला होकर चलेगी. ट्रेन संख्या 18029 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-शालीमार एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 28.07.2024, अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग राउरकेला-हटिया-पुरुलिया-टाटानगर होकर चलेगी.


मुंबई सीएसटीएम-हावड़ा एक्सप्रेस का रूट चेंज


ट्रेन संख्या 12859 मुंबई सीएसटीएम-हावड़ा एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 29.07.2024, अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग राउरकेला-हटिया-पुरुलिया-टाटानगर होकर चलेगी. ट्रेन संख्या 12833 अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 28.07.2024, अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग राउरकेला-हटिया-पुरुलिया-टाटानगर होकर चलेगी. 


ये भी पढ़ेंः Jharkhand Train Accident: झारखंड रेल हादसा: मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस के 18 डब्बे पटरी से उतरे, हेल्पलाइन नंबर जारी, यहां देखें लिस्ट