(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jharkhand News: बोकारो के बाद रांची में भी बर्ड फ्लू संक्रमण की हुई पुष्टि, केंद्र सरकार ने दिया ये निर्देश
Ranchi : रांची में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है. केंद्रीय मत्स्य एवं पशुपालन मंत्रालय ने पत्र भेजकर इसकी पुष्टि की है. इसके साथ ही प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जरूरी कार्रवाई करने को कहा है.
Ranchi : झारखंड के बोकारो में बर्ड फ्लू के कारण करीब 4,000 मुर्गियों और बत्तखों को मारे जाने के मात्र एक सप्ताह बाद रांची में भी बर्ड फ्लू (एवियन इंफ्लुएंजा) की पुष्टि हुई है. केंद्रीय मत्स्य एवं पशुपालन मंत्रालय ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत सभी आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है.
रांची में मुर्गियों में एवियन इन्फ्लूएंजा होने की पुष्टि की केंद्र सरकार ने
एक अधिकारी ने कहा कि केंद्र ने झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को तीन मार्च को लिखे एक पत्र में रांची में मुर्गियों में एवियन इन्फ्लूएंजा (एच5एन1) संक्रमण की पुष्टि की व राज्य को इसकी रोकथाम के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि झारखंड के पशुपालन विभाग ने मुर्गियों में इस वायरस के लक्षण पाए जाने की सूचना मिलने के बाद इसके नमूने जांच के लिए भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भेजे थे. उन्होंने बताया कि संस्थान ने शुक्रवार को एक नमूने में बर्ड फ्लू होने की पुष्टि की.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा, इस पर हमारा विभाग भी देगा ध्यान
राज्य के पशुपालन निदेशक चंदन कुमार ने भी रांची के उपायुक्त एवं जिला पशुपालन अधिकारी को इस संक्रमण से बचाव के लिए सभी एहतियातन कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. इससे पहले बोकारो के चास में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद 3,856 मुर्गियों एवं बत्तखों को मारा गया था. झारखंड में बढ़ रहे बर्ड फ्लू के मामलोंं पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि इस पर हमारा विभाग भी ध्यान देगा.,साथ में पशुपालन विभाग भी ध्यान देगा. किसी के शरीर पर दुष्प्रभाव ना पड़े. अभी तक ऐसी कोई गंभीर बातें सामने नहीं आई हैं.आधिकारिक तौर पर कोई मामला आएगा तो तुरंत संज्ञान लिया जाएगा.