Birsa Munda Airport: झारखंड की राजधानी रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी शुक्रवार को एक बार फिर दी गयी है. 24 घंटे में दूसरी बार है, जब एयरपोर्ट अथॉरिटी को इस तरह की धमकी मिली है. इस बार टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से कहा गया है कि अगर उसे 20 लाख रुपये नहीं मिले तो एयरपोर्ट को उड़ा दिया जायेगा. गुरुवार को जिस नंबर से धमकी दी गयी थी, उसी नंबर से इस बार टेक्स्ट मैसेज किया गया है. इस धमकी के बाद तुरंत सुरक्षा एजेंसी व स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई.
सीआईएसएफ, स्थानीय पुलिस और हवाई अड्डा सुरक्षा दल ने पूरे हवाईअड्डे की जांच की है. अधिकारियों के मुताबिक यह फेक कॉल लग रही है. जिस नंबर से धमकी दी गयी है, वह प्रारंभिक जांच में बिहार के नालंदा के किसी व्यक्ति की है.
रितेश नाम के शख्स ने किया था फोन
गौरतलब हो कि गुरुवार को भी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गयी थी. एक अनजान व्यक्ति ने कॉल किया था. कॉलर ने धमकी देते हुए कहा "हमारे साथी समान लेकर अंदर मौजूद हैं. अगर हमारी मांग नहीं मानी गयी तो साथियों के पास बैग में बम है, उड़ा दिया जाएगा". गुरुवार को भी बम निरोधक दस्ते ने टर्मिनल बिल्डिंग सहित एयरपोर्ट की चप्पे-चप्पे की जांच की. जांच के बाद कहीं भी कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली. मामले को लेकर एयरपोर्ट ओपी में एफआईआर दर्ज की गयी है.
इसके बाद बताया गया कि कॉलर का नाम पुलिस को पता चला है. उसका नाम रितेश बताया जा रहा है और वह बिहार के नालंदा का रहने वाला है. एयरपोर्ट के निदेशक केएल अग्रवाल ने स्वीकार किया कि एक थ्रेट कॉल आयी थी. पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी गयी थी. जांच में एयरपोर्ट पर कोई संदिग्ध चीज नहीं पायी गयी.