BJP On Hemant Soren Bail: झारखंड में जमीन घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है. अदालत के इस फैसले पर तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इसी बीच बीजेपी ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी (Amar Kumar Bauri) ने रांची में मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी कोर्ट के फैसले का सम्मान करती है.
झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा, ''कोर्ट ने हेमंत सोरेन को जेल भेजा था और अब उसी ने उन्हें जमानत दे दी है. हम कोर्ट के दोनों आदेशों का सम्मान करते हैं. देश की न्याय व्यवस्था पर हमें सौ प्रतिशत भरोसा है.
न्यायपालिका ईमानदारी से अपना काम करती है-बीजेपी
उन्होंने आगे कहा, ''यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्षी नेता जब जेल जाते हैं, तब कहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी या बीजेपी ने उन्हें जेल में डाला है. लेकिन, जब उन्हें कोर्ट से जमानत मिलती है और वह रिहा होकर जेल से बाहर आते हैं तो "सत्यमेव जयते" कहते हैं. उन्होंने कहा कि यह विपक्ष का दोहरा चरित्र है, उन्हें इससे बाहर निकलना चाहिए. देश की न्यायपालिका ईमानदारी से अपना काम करती है, इसे हमें स्वीकार करना चाहिए.
'झारखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार के लिए मेहनत कर रहे'
बीजेपी नेता अमर कुमार बाउरी ने ये भी कहा कि झारखंड में हम पूर्ण बहुमत की सरकार के लिए मेहनत कर रहे हैं. बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और इस लोकसभा चुनाव में राज्य में हमें 80 लाख मतदाताओं का वोट मिला है. इंडिया गठबंधन को 65 लाख वोट ही मिला है. लोकसभा चुनाव के दौरान झारखंड के मतदाताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जताया है.
झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन ने रिहा होने के बाद आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें इस मामले में फंसाया गया और उन्हें करीब पांच महीने जेल में रहने के लिए मजबूर किया गया. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को दबाया जा रहा है. बता दें कि हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित जमीन घोटाला मामले में 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand News: चंपई सरकार की सौगात, महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये, 200 यूनिट बिजली मुफ्त