मईयां सम्मान योजना में सीएम हेमंत सोरेन करने वाले हैं कटौती? BJP विधायक के दावे ने मचाई हलचल
Maiya Samman Yojana: झारखंड सरकार की मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में लाखों महिलाएं पात्र हैं. हालांकि, बीजेपी का दावा है कि सरकार योजना में कटौती कर रही है क्योंकि नए मानदंड पूरे करने होंगे.
Jharkhand Maiya Samman Yojana: झारखंड में महिलाओं को सशक्त करने के लिए हेमंत सोरेन सरकार की ओर से चालू की गई 'झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना' में लाखों महिलाएं पात्र हैं. हालांकि, अब बीजेपी दावा कर रही है कि सरकार इस योजना में कटौती करने वाली है. यह दावा कोडरमा विधायक नीरा यादव ने किया है.
विधायक नीरा यादव ने कहा, "चुनाव से पहले जो बहनों को राशि मिल रही थी, उसमें कितनी कटौती होती है, यह देखना होगा. अब तो कई नए क्राइटेरिया पूरे करने होंगे. पहले जो ग्रीन कार्ड बना था, वह अब तक किनारे पड़ा हुआ है. अब चावल और दाल देने की बात हो रही है. पहले की घोषणाओं को तो ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था. आप जो घोषणाएं करते हैं, उन्हें लागू करना बड़ी बात है. धरातल पर काम करके दिखाइए, केवल घोषणाएं करना कोई बड़ी बात नहीं है."
अब तक की योजना में 12 किस्तों में 12 हजार रुपये
झारखंड में नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए थे. इसके तहत राज्य सरकार की मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाली धनराशि में वृद्धि की भी बात थी. उन्होंने कहा था कि महिलाओं को 2,500 रुपये मिलेंगे. झारखंड सरकार ने अगस्त महीने से मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत राज्य की 21 से 50 साल तक की महिलाओं को सालाना 12 किस्तों में 12 हजार रुपये प्रदान किए जाने हैं.
2 हफ्ते में 43 लाख आवेदन
सरकार ने सितंबर से हर महीने की 15 तारीख को महिलाओं के बैंक खातों में योजना के तहत एक-एक हजार रुपये डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने बताया था कि मंईयां सम्मान योजना को लेकर राज्य की महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. इस योजना के लिए आवेदन शुरू होने के केवल दो हफ्ते के अंदर ही विभाग को 43 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे.
यह भी पढ़ें: JDU विधायक सरयू राय बोले, 'JPSC के नतीजों पर सवाल उठना दुर्भाग्यपूर्ण, छात्रों के पास सबूत'