Jharkhand Assembly Monsoon Session:झारखंड में विधानसभा में स्पीकर ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक भानु प्रताप शाही, ढुल्लू महतो, जयप्रकाश भाई पटेल और रणधीर सिंह को निलंबित किया. स्पीकर ने विधायकों को दो दिन के लिए निलंबित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार सदन में यह लोग भ्रष्टाचार के मुद्दों पर चर्चा चाहते थे. इसके अलावा ये विधायक सीएम हेमंत सोरेन के इस्तीफे की मांग कर रहे थे.


BJP ने हेमंत सोरेन पर खान खनिज लुटने व लुटवाने का आरोप लगाया है.  खनन लीज मामले में हेमंत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, उनके विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को अवैध खनन मामले में ED ने गिरफ्तार किया है. उनके मीडिया सलाहकार अभिषेक उर्फ पिंटू को ED ने अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए भी बुलाया है.  इन्हीं सब मुद्दों पर BJP विधायक सदन में हंगामा कर रहे थे और चर्चा चाहते थे लेकिन उनको दो दिन के लिए निलबिंत कर दिया गया है.


झारखंड विधानसभा में सूखे पर चर्चा के बीच BJP ने किया वॉकआउट
वहीं सोमवार को राज्य में सूखे जैसी स्थिति पर विशेष चर्चा हुई, जबकि बीजेपी विधायकों ने राज्य को चर्चा से पहले सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर बहिर्गमन किया. अपराह्न दो बजे भोजन अवकाश के बाद सदन का कामकाज फिर से शुरू हुआ. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक किसानों की वेशभूषा में आसन के समक्ष पहुंच गए और झारखंड को तुरंत सूखा प्रभावित घोषित करने की मांग करने लगे.


विधानसभा अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि चर्चा के बाद सरकार द्वारा इसकी घोषणा की जाएगी. इसके बाद उन्होंने कार्यवाही शुरू की. विधायक प्रदीप यादव ने जैसे ही इस मुद्दे पर अपनी बात रखी, बीजेपी विधायक सदन से बहिर्गमन कर गए. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी विधायकों पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘मैं उन्हें (बीजेपी विधायकों को) सुबह से नए कपड़ों में देख रहा हूं. लेकिन, वे असली किसान नहीं हैं.”


Jharkhand में इन स्कूलों के नाम से हटाए जाएंगे 'उर्दू' के शब्द, प्राइमरी शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश


Jharkhand Cash Scandal: सीएम हिमंत बिस्व सरमा के साथ दिखे MLA अनूप सिंह, इरफान अंसारी के पिता ने किया ये दावा