Jharkhand News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Nrendra Modi) बुधवार (2 अक्तूबर) को झारखंड दौरे पर पहुंचे. वह हजारीबाग से 83 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे. साथ ही हजारीबाग के मटवारी स्थित गांधी मैदान में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे. वहीं पीएम मोदी के दौरे को लेकर बीजेपी नेता चंपाई सोरेन ने कहा कि वे जब भी आते हैं, झारखंड को बड़ी सौगात देते हैं.


चंपाई सोरेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "पीएम मोदी झारखंड आ रहे हैं. उनके दौरे को लेकर झारखंडवासियों में उत्साह है. पीएम के दौरे से राज्य के विकास की गति और तेज होगी. पीएम जब भी आते हैं, झारखंड के लोगों को नई सौगात देकर जाते हैं. इसलिए पूरे प्रदेश के लोग पीएम के दौरे से खुश हैं."


पीएम इस योजना का करेंगे उद्घाटन
बता दें प्रधानमंत्री आज झारखंड में 4 घंटे 35 मिनट तक रहेंगे. दोपहर 1.10 बजे विशेष विमान से रांची पहुंचें और उसके बाद चॉपर से हजारीबाग पहुंचे. यहां पीएम नरेंद्र मोदी विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर में राजकीय कार्यक्रम में शामिल हुए. पीएम मोदी यहां से 79 हजार 156 करोड़ रुपये की लागत वाले ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ को लॉन्च करेंगे. वह झारखंड में 40 एकलव्य स्कूलों का उद्घाटन और 25 स्कूलों का शिलान्यास करेंगे.


15 सितंबर को पीएम मोदी आए थे झारखंड
प्रधानमंत्री जिस ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ को लॉन्च करेंगे, उसकी मंजूरी केंद्रीय कैबिनेट ने 18 सितंबर को दी थी. यह चौथी बार है, जब वह झारखंड की धरती से महत्वपूर्ण केंद्रीय योजना को लॉन्च करेंगे. बता दें इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी 15 सितंबर को झारखंड आए थे. उन्होंने जमशेदपुर से छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी और इसके बाद एक राजनीतिक रैली को संबोधित किया था.



यह भी पढ़ें- Seraikela Train Derail: अब झारखंड के सरायकेला में ट्रेन हादसा, बेपटरी हुई मालगाड़ी, रेलवे ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त