JMM आज धूमधाम से मना रही झारखंड दिवस, क्या इस मौके पर होगी सीता सोरेन की घर वापसी?
Jharkhand Day: झामुमो आज दुमका में 46वां झारखंड दिवस माने जा रही है. ऐसे में चर्चा है कि सीएम हेमंत सोरेन की भाभी और बीजेपी नेत्री सीता सोरेन इस मौके पर झामुमो में वापसी कर सकती हैं.

Sita Soren JMM News: झारखंड में दुमका के गांधी मैदान में आज रविवार (2 फरवरी) को झामुमो 46वां झारखंड दिवस मनाने जा रही है. ऐसे में आज सीएम हेमंत सोरेन की भाभी और बीजेपी नेत्री सीता सोरेन की भी घर वापसी होने की प्रबल संभावना है. कहा जा रहा है कि सीता सोरेन आज सभा में शामिल होकर झामुमो की सदस्यता ग्रहण करेंगी.
46वें झारखंड दिवस (झामुमो की स्थापना दिवस) को लेकर झामुमो ने दुमका को दुल्हन की तरह सजाया है. पूरे शहर में झंडा, बैनर और होर्डिंग लगाई गई है. आधी रात तक चलने वाली इस सभा में संताल के सभी छह जिलों से हजारों लोग गांधी मैदान पहुंचेंगे. कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन सहित झामुमो के सभी 34 विधायक और सांसद-मंत्री और तमाम बड़े नेता पहुंचेंगे. हालांकि, गुरूजी शिबू सोरेन के उपस्थित होने में संदेह है, क्योंकि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है.
सीएम सोरेन कर सकते हैं केंद्र से ये मांग
आज सीएम सोरेन केंद्र के खिलाफ बकाया राशि की मांग को लेकर बिगुल फूंक सकते हैं. इधर झामुमो के वरिष्ठ नेता और सांसद नलिन सोरेन ने झारखंड दिवस को लेकर एबीपी न्यूज से खास बातचीत की. उन्होंने पिछले दिनों देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू पर कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी के टिप्पणी पर एतराज जताया. उन्होंने कहा कि ऐसी टिप्पणी को कभी भी सही ठहराया नहीं जा सकता है.
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट
बता दें झारखंड दिवस के दिन दुमका के एसपी कॉलेज से रैली निकलती है, जिसमें हजारों की भीड़ में पैदल आदिवासी महिला, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चे पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र लिए गांधी मैदान पहुंचते हैं. इसमें इस बार झारखंड आंदोलन के शहीदों के याद में 46 झंडे भी होंगे. इधर सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

