Jharkhand Politics: बीजेपी नेता का सीएम सोरेन पर तंज, कहा- 'झारखंड में जो हुआ वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर...'
Hemant Soren News: बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाह के मुताबिक- "यह अभूतपूर्व घटना है. स्वतंत्र भारत के इतिहास में कभी भी किसी राज्य का मुखिया 40 घंटे के लिए बिना किसी जानकारी के गायब नहीं हुआ."

Jharkhand News: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की गिरफ्तारी से बचने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के लापता होने पर प्रदेश बीजेपी (BJP) के नेता ने जेएमएम पर हमला बोला है. झारखंड भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रतुल शाह देव (Pratul Shah Deo) ने तंजिया लहजे में कहा, "झारखंड में जो हुआ वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यास की सीधी कहानी की तरह लग रहा है. एक राज्य का मुख्यमंत्री अपनी पूरी सुरक्षा छोड़कर 40 घंटे के लिए लापता हो जाता है. पूरा सरकार महकमा अनजान बना रहा है, यह चौंकाने वाली बात है.
बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाह के मुताबिक- "यह अभूतपूर्व घटना है. स्वतंत्र भारत के इतिहास में कभी भी राज्य सरकार का मुखिया 40 घंटे के लिए बिना किसी जानकारी के गायब नहीं हुआ. प्रदेश की 3.5 करोड़ लोगों को उनकी दया पर छोड़कर सीएम के गायब होने का यह पहला मामला है. हालांकि, 40 घंटे के बाद मुख्यमंत्री फिर से सामने आये और कहा कि सब ठीक है."
#WATCH | On Jharkhand CM Hemant Soren, state BJP spokesperson Pratul Shah Deo says, "What happened in Jharkhand looked like a straight plot from an international best-selling fiction novel when a Chief Minister of a state goes missing for 40 hours, leaving behind his entire… pic.twitter.com/JQVcY0Bwhk
— ANI (@ANI) January 31, 2024
नहीं सीएम साहब, सबकुछ ठीक नहीं है
बीजेपी प्रवक्ता आगे कहते हैं- "नहीं मुख्यमंत्री, साहब सबकुछ ठीक नहीं है. आप राज्य के मुखिया के साथ सरकार के भी मुखिया हैं. आपने जो शपथ ली है उसका पालन करना आपका कर्तव्य है. ऐसा लगता है कि आप बिना किसी निशान के गायब हो गए हैं. आप 40 घंटे तक कहां थे? बड़ा सवाल यह है कि आप झारखंड के लोगों को उनके भाग्य पर कैसे छोड़ सकते हैं? आप एक सीएम की तरह व्यवहार नहीं कर रहे थे. आप भागे हुए भगोड़े की तरह व्यवहार कर रहे थे. यह बहुत दुखद है."
बता दें कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में सीएम हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था. इस मामले में लास्ट समन जानी होने के बाद सीएम अचानक दिल्ली पहुंचे थे. 29 जनवरी को ईडी भी दिल्ली स्थिति उनके आवास पर उनसे पूछताछ के लिए पहुंची थी, लेकिन वो घर पर नहीं मिले. उन पर आरोप है कि वो जान बूझकर बिना किसी सूचना के सरकारी आवास से बाहर चुपचाप निकल गए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

