Jharkhand News: क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और झारखंड के कुछ प्रमुख बीजेपी (BJP) नेताओं की मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसे लेकर कई तरह की चर्चा और अटकलों का दौर शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर यह सवाल तैर रहा है कि क्या यह सिर्फ एक सामान्य मुलाकात है या फिर इसका कोई सियासी मायने है? दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी गुरुवार की शाम मुंबई (Mumbai) की फ्लाइट पकड़ने रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर थे. इसी वक्त केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) रांची पहुंचने वाले थे और उनके स्वागत के लिए झारखंड के कई वरिष्ठ बीजेपी नेता एयरपोर्ट पर मौजूद थे.
इसी दौरान बीजेपी के राज्यसभा सांसद और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, रांची के बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री सीपी सिंह और कांके क्षेत्र के विधायक समरी लाल ने महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात की. इसकी तस्वीरें सामने आईं और देखते-देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. लोग इन तस्वीरों को धोनी के राजनीति में प्रवेश की संभावनाओं से जोड़कर चर्चा करने लगे. राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने इस मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “क्रिकेट के कोहिनूर, झारखंड की शान महेंद्र सिंह धोनी जी से एक अच्छी मुलाकात.”
सुदेश महतो के साथ भी है पुरानी मित्रता
इस तस्वीर में धोनी और दीपक प्रकाश एक सोफे पर बैठकर बात करते दिख रहे हैं. वायरल हो रही दूसरी तस्वीर में धोनी के साथ दीपक प्रकाश और रांची के बीजेपी विधायक सीपी सिंह और कांके के विधायक समरीलाल खड़े हैं. धोनी के करीबी सूत्र इस मुलाकात को महज इत्तेफाक बता रहे हैं. रांची में पले-बढ़े होने के कारण धोनी के यहां कई लोगों से ताल्लुकात हैं. इनमें राजनीतिक दलों के लोग भी हैं. आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो के साथ भी उनकी अच्छी और पुरानी मित्रता है, लेकिन धोनी ने ऐसे संबंधों को हमेशा व्यक्तिगत रखा. अब तक उनका कोई राजनीतिक रुझान नहीं दिखा है.
जानकारों का कहना है कि धोनी कभी राजनीति की ओर रुख करने का मन बनाते हैं तो उनका किसी भी राजनीतिक पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से सीधा संपर्क होगा. उनकी शख्सियत और लोकप्रियता इतनी ऊंची है कि उन्हें राजनीति में कदम रखने के लिए सामान्य कद वाले नेताओं के संपर्क सूत्र की जरूरत नहीं होगी.
ये भी पढ़ें- Jharkhand: 'झारखंड के हक का 1 लाख 36 हजार करोड़ नहीं दे रही केंद्र सरकार', CM हेमंत सोरेन का आरोप
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply