Jharkhand Politics: झारखंड में संथाल परगना क्षेत्र से जरमुंडी विधानसभा से बीजेपी के एक मात्र विधायक देवेंद्र कुंवर ने प्रदेश की हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोला है. एबीपी न्यूज से खास बातचीत में उन्होंने गंभीर आरोप लगाया कि राज्य में पीसी (रिश्वत) के बिना जनता का कोई काम नहीं होता. किसी भी कार्य में पहले 45 फीसदी पीसी देनी पड़ती है.
बीजेपी विधायक ने आगे कहा, ''यही नहीं राज्य में गरीबों के लिए बनाई गई 'आबुआ आवास' योजना के लिए लाभुकों को जिओ टैग के लिये पहले दस फीसदी लिया जाता है. जो नहीं देते हैं, उनको पीछे कर दिया जाता है. ऐसे में चल रहे कमीशनखोरी हटाना मेरी मुख्य प्राथमिकता है.''
शिक्षकों की कमी से छात्रों का पढ़ाई बाधित- देवेंद्र कुंवर
नोनीहाट में कार्यक्रम के बाद एबीपी न्यूज से बातचीत में वर्तमान सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने यह भी कहा, ''राज्य में शिक्षकों क़ी भारी कमी के कारण आज छात्रों का पढ़ाई बाधित है. शिक्षा के नाम पर जो साइकिल दिये जा रहे हैं, उसमें भारी गड़बड़ी है. जंगयुक्त साइकिल कुछ ही महीनों में ख़राब होकर कूड़ेदान मे जगह बना रही है.''
सरकार कोई ठोस उपाय नहीं कर रही- बीजेपी
उन्होंने आरोप लगाते हुए ये भी कहा, ''बेनामी कंपनी के दिये साइकिल में टायर, मरगड, सीट अलग अलग नाम के कंपनियों का होता है जो कुछ ही महीनों में अपनी गुणवक्ता बता देती है. सरकार इस दिशा में कोई ठोस उपाय नहीं कर रही है.''
नोनीहाट में आवास पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन
दरअसल संथाल परगना के 18 सीटों में बीजेपी मात्र एक सीट जरमुंडी विधानसभा में जीत दर्ज की है. जीत के बाद बीजेपी विधायक देवेंद्र कुंवर नोनीहाट स्थित अपने आवास पर पहली बार अपने विधानसभा के पार्टी कार्यकर्त्ताओं के साथ सम्मेलन कर उनका आभार जताया. सम्मेलन में बूथ स्तर के पंचायत से प्रखंड स्तर तक के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया था, जहां उन्हें चुनाव में हुई जीत पर कार्यकर्ताओं को उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और एक प्रमाण पत्र भी दिया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि संथाल परगना में आज शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई और रोजगार जैसी सुविधाओं का घोर आभाव है. मै संथाल में बीजेपी का अकेला विधायक हूं. मेरी राज्य में सरकार भी नहीं है लेकिन हम अपनी जनता के कार्य के लिये सड़क से सदन तक आवाज उठाएंगे.
उन्होंने ये भी कहा, ''झारखंड में ही नहीं बल्कि पूरे देश में यह पहला ऐसा सम्मेलन है, जिसे हमने अपने कार्यकर्ताओं के सम्मान में आयोजित किया है. उन्होंने कहा कि मेरी सांसें जनता के लिये है. हम उनके लिये चौबीसों घंटे काम करेंगे. यह तो शुरूआत है. अभी एक हैं, फिर अनेक होंगे.''
ये भी पढ़ें:
Jharkhand: फिरौती की रकम न मिलने पर हत्या की धमकी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार