Ranchi Crime News: राजधानी रांची के हरमू इलाके में एक बाइक और स्कूटी की मामूली सी टक्कर की घटना के बाद दो गुट आपस में भिड़ गए और तनावपूर्ण स्थिति बन गई. पुलिस और प्रशासन की पहल पर अब स्थिति नियंत्रण में है. बताया जा रहा है कि रात करीब 9 से 10 बजे के आसपास एक स्कूटी और मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई. मोटरसाइकिल के क्षतिग्रस्त होने पर हर्जाना मांगा गया. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. दोनों तरफ से जमकल लाठियां चलीं और कई लोग घायल भी हो गए.


पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया. वहीं, पुलिस का कहना है कि इलाके में अगर माहौल खराब किया गया तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा. घटना के बाद नेता और विधायक घटनास्थल पहुंचने लगे. वहीं, हटिया विधायक नवीन जयसवाल ने बताया कि जहां लोग शांति से रहा करते थे वहां कुछ लोगों ने रॉड,लाठी और,डंडों से हमला किया. ऐसा लगता है कि अब अपराधियों को सरकार और प्रशासन का कोई डर नहीं है.  जायसवाल ने कहा कि घटना के बाद से ही वह प्रशासन के लोगों के संपर्क में हैं. प्रशासन का कहना है कि जल्द से जल्द दोषियों पर करवाई की जाएगी. 


सरकार और प्रशासन दिख रही लाचार - नवीन जायसवाल
नवीन जायसवाल ने कहा कि आज जो स्थिति बनी हुई है वह सरकार और प्रशासन की लाचारी को दर्शाता है. इस घटना पर रांची पुलिस ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि शनिवार रात स्कूटी सवार की सड़क पर खड़े मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई जिसके बाद दो पक्षों के बीच झड़प की घटना हुई है. दोनों पक्ष ने थाने में एक दूसरे पर आरोप लगाया है. इस घटना के बाद कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. रांची एसएसपी ने बताया कि अगर ऐसे साक्ष्य मिलते हैं कि माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है तो दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. 


ये भी पढ़ें-  Hazaribagh News: हजारीबाग में कांग्रेस नेता की दुकान पर अज्ञात बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस