Jharkhand BJP MLA Raj Sinha Attack on Hemant Soren Government: झारखंड (Jharkhand) को बने 21 वर्ष पूरे हो चुके हैं और बीते 2 वर्षों से झारखंड में जेएमएम (JMM) और कांग्रेस (Congress) के गठबंधन से हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के नेतृत्व में सरकार चल रही है. इस बीच सरकार के कुछ फैसलों ने विपक्ष को बड़ा मुद्दा दे दिया है. झारखंड विधानसभा की प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा (BJP) ने सूबे की हेमंत सोरेन सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल को विकास विरोधी बताते हुए एक दिवसीय धरना दिया और सरकार के खिलाफ अपनी बातों को रखा. हाल ही में सरकार ने एक घोषणा पत्र जारी किया है, जिसे लेकर बीजेपी हेमंत सरकार को घेरने में लगी है.
झारखंड को इस्लामिक स्टेट बनाने की साजिश
धनबाद से भाजपा विधायक राज सिन्हा (Raj Sinha) ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार झारखंड को इस्लामिक स्टेट बनाने कि साजिश कर रही है. उन्होंने बताया कि जिन सुविधाओं के लिए आदिवासी हरिजन छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य है उसी सुविधा के लिए अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को किसी जाति प्रमाण पत्र की अनिवार्यता से अलग रखा गया है. अल्पसंख्यक छात्रों को सिर्फ स्वघोषणा पत्र पर ही सुविधाएं मिल सकेंगी. विधायक राज सिन्हा ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये ना सिर्फ राज्य के पिछड़े दलित छात्रों के साथ धोखा है बल्कि राज्य को इस्लामिक स्टेट बनाने की पहल है. इस तरह के कानून से राज्य में बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं को बढ़ावा मिलेगा.
सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल को बताया विकास विरोधी
झारखंड में विगत 2 वर्षों से जेएमएम कांग्रेस गंठबंधन की सरकार चली आ रही है. इन 2 वर्षों में हेमंत सोरेन सरकार ने विकास से संबंधित कोई भी काम नहीं किया है, ये कहना है बीजेपी विधायक राज सिन्हा का. विधायक ने ये भी कहा कि आज जो भी योजनाएं धरातल पर आई हैं वो सभी भाजपा की रघुवर सरकार के कार्यकाल के दौरान पास कराए गए थे. इन 2 वर्षों में कोई भी एक नया काम हेमंत सोरेन सरकार ने नहीं किया है. इस सरकार में ना ही विकास का कोई काम हुआ है और ना ही सूबे कि कानून व्यवस्था मजबूत हुई. आए दिन अपराध कि घटनाएं हो रही हैं, जिसे रोकना तो दूर उसका खुलासा तक नहीं हो पा रहा है. बिजली और पेयजल व्यवस्था भी चरमराई हुई है. ऐसे में कोई कैसे कह सकता है की सूबे में विकास का काम हुआ है या फिर कोई काम हो रहा है.
ये भी पढ़ें: