Jharkhand News: झारखंड में लोकसभा चुनाव के पूर्व ही संथाल में पार्टियों का संग्राम छिड़ गया है. पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर जनता के बीच अपनी उपस्थिति मजबूत करने पर जुट गए हैं. सीएम हेमंत सोरेन द्वारा केंद्र पर लगाए गए उपेक्षा के आरोपों को लेकर बीजेपी के सारठ विधायक रणधीर सिंह ने पलटवार किया है. इसके साथ ही उन्होंने सीएम सोरेन पर भी कई आरोप लगाए है. उन्होंने कहा कि खुद महिलाओं के आरोप से घिरा दीपक सूर्य को रौशनी दिखाने चला है. 


'जनता को बरगला रही है झारखंड सरकार'- रणधीर सिंह
विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि देश के सभी राज्यों में केंद्र की 150 योजनाएं चल रही हैं, लेकिन हेमंत की सरकार ने जनता को बरगलाने के लिए केंद्र की योजनाओं को फेल कर दिया है और कुछ के नाम बदल कर अपनी योजनाओं का नया देकर जनता के बीच अपनी उपलब्धियां गिना रही है. वहीं कांग्रेस के पौडियाहाट विधायक प्रदीप यादव को बीजेपी में विलय कर बीजेपी से टिकट देने की घोषणा विधायक रणधीर सिंह ने की है.


उन्होंने दावा किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे ज्यादा सीट हासिल करेगी वहीं पांच राज्यों के चुनाव में बीजेपी दोबार सत्ता में काबिज होगी.


बीजेपी विधायक ने सीएम सोरेन पर लगाए गंभीर आरोप
पलामू में सीएम हेमंत सोरेन द्वारा केंद्र की योजनाओं को लेकर महिलाओं पर की गई टिप्पणी को लेकर बीजेपी नेताओं ने पलटवार किया है. विधायक रणधीर कुमार सिंह ने सीएम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सीएम हेमंत सोरेन से अपना राज्य नहीं संभलता और चले हैं पीएम मोदी की शिकायत करने. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को महिलाओं को लेकर आरोप लगाना या फिर उनको इस तरह से बोलना आम बात है.


पूर्व में भी मुंबई की एक महिला मॉडल द्वारा आरोप लगाया गया था कि वो महिलाओं को डेमोरलाइज करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि पूर्व से महिला आरोपों से घिरे सीएम हेमंत सोरेन पीएम मोदी को रौशनी दिखाने चले है. 


आवास योजना को लेकर बीजेपी विधायक ने घेरा
साहिबगंज के बरहेट इलाके में सीएम हेमंत सोरेन द्वारा आरोप लगाया गया है कि केंद्र ने केंद्रीय योजनाओं का पैसा रोक दिया है. इसपर विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि देश में झारखंड सहित सभी राज्यों में विभिन्न विभागों में केंद्र की 150 योजनाएं चलती है. सभी योजना केंद्र के पैसों से चलती है. जबकि पीएम आवास योजना में हेमंत सोरेन की सरकार ने फेल कर दिया है. इस आवास योजना को धीमा कर अपनी आबुआ आवास योजना चला रही है. हेमंत सरकार ने राज्य की प्रत्येक पंचायत को 40 आवास देने की स्वीकृति दी है. जबकि पंचायतों से 400 से ज्यादा आवेदन आ रहे है तो ऐसे में स्वीकृति पर प्रश्न चिन्ह लगता नजर आ रहा है.


40 आवेदनों के स्वीकृति मे गड़बड़ी होने की ज्यादा आशंका दी रही है. जिसको लेकर उन्होंने सलाह दी कि आप अपनी योजना को चलाईए इसके साथ ही केंद्र की योजनाओं को भी लोगों के बीच देने का काम करें. वहीँ किसानों को दिए जाने वाले राहत राशि के नामों में हेमंत सरकार मनमाने तरीके से नाम हटा देने का आरोप लगाकर जनता को गुमराह कर रही है.


कांग्रेस विधायक को दी वापसी की सलाह
वहीं कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव द्वारा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर टिप्पणी को लेकर विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि वो बाबूलाल मरांडी की वज़ह से वे बीजेपी में विधायक से मंत्री बने,  भाई को भी टिकट दिलाया. उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस इन्हें टिकट देने वाली नहीं है. वहीं उन्होंने खुद को छोटा भाई बताते हुए विधायक प्रदीप यादव को सलाह दी है कि वो दोबारा बीजेपी में वापसी करें. 


यह भी पढ़ें: Jharkhand: झारखंड में 'पेड़ लगाओ और बिजली बिल में छूट पाओ' योजना शुरू, जानें- किन्हें मिलेगा लाभ?