Jharkhand Assembly Session: झारखंड विधानसभा सत्र से 3 BJP विधायक निलंबित, अशांति फैलाने के आरोप में लिया गया एक्शन
Jharkhand Assembly Session: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भी जमकर हंगामा हो रहा है. कांग्रेस सांसद धीरज साहू को लेकर बीजेपी के विधायकों ने जोरदार प्रदर्शन किया.
![Jharkhand Assembly Session: झारखंड विधानसभा सत्र से 3 BJP विधायक निलंबित, अशांति फैलाने के आरोप में लिया गया एक्शन BJP MLA suspended from Jharkhand winter Assembly session on grounds of causing disturbance Jharkhand Assembly Session: झारखंड विधानसभा सत्र से 3 BJP विधायक निलंबित, अशांति फैलाने के आरोप में लिया गया एक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/19/d7dc6a3a7f539ae3d4af64269e0165e21702975014468743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand News: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन आज भी जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है. कांग्रेस सांसद धीरज साहू को लेकर बीजेपी के विधायकों ने जोरदार प्रदर्शन किया. इसके अलावा रोजगार और नियोजन नीति के मुद्दे पर भी बीजेपी ने हेमंत सोरेन सरकार को घेरा, हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही बार-बार स्थगित की गई. इसके अलावा झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने सदन में अशांति फैलाने के आरोप में भानु प्रताप शाही और बिरंची नारायण समेत तीन बीजेपी विधायकों को शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया.
‘बीजेपी का 4 साल में 800 नियुक्तियां होने का दावा’
शीतकालीन सत्र के दौरान हेमंत सोरेन सरकार को घेरते हुए बीजेपी विधायक भानू प्रताप ने दावा किया कि 4 साल में सिर्फ 800 नियुक्तियां ही की गई है. परीक्षाएं रद्द हो रही है सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. जो नियुक्तियां हुई है वो भी पिछले साल की है.
Jharkhand Legislative Assembly speaker Rabindranath Mahato suspends three BJP MLAs including Bhanu Pratap Shahi and Biranchi Narayan for the Winter session for causing disturbance in the House
— ANI (@ANI) December 19, 2023 [/tw]
‘हाथों में तख्तियां लेकर बीजेपी विधायकों ने की नारेबाजी’
झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरे दिन आज बीजेपी के विधायक हाथों में तख्तियां लेकर पहुंचे थे. उन्होंने खूब नारेबाजी की. बीजेपी विधायकों ने विधानसभा के अंदर और बाहर खूब हंगामा किया. जिसको लेकर विधानसभा स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने कहा कि प्रश्नकाल को हंगामा काल बना दिया गया है. इसके बाद स्पीकर ने भानु प्रताप शाही और बिरंची नारायण समेत तीन बीजेपी विधायकों को शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया. स्पीकर ने कहा कि आपकी आदत खराब हो गई है.
आपकी वजह से सदन बार-बार बाधित हो रहा है. आग्रह करने पर सुन भी नहीं रहे है. जिसके बाद विधायक बिरंची नारायण और भानु प्रताप शाही को सदन से मार्शलों ने विधानसभा से निकाला. जिसके बाद बीजेपी विधायकों ने तानशाही नहीं चलेगी के नारे लगाए. बीजेपी विधायकों ने सदन का बहिष्कार भी किया. वहीं बीजेपी के हंगामे को लेकर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि दिल्ली में सांसद निलंबित किए जा सकते है तो हंगामा करने पर यहां विधायक भी निलंबित हो.
यह भी पढ़ें: INDIA Alliance Meeting: I.N.D.I.A गठबंधन की आज होने वाली बैठक में शामिल नहीं होंगे CM हेमंत सोरेन? जानें वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)