Jharkhand Politics: 'झारखंड में सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में...', गुलाम मीर के सिलेंडर वाले बयान पर भड़के निशिकांत दुबे
Nishikant Dubey: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने घुसपैठ को लेकर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दूसरा चरण में संथाल परगना में सबसे बड़ी लड़ाई बांग्लादेश घुसपैठ की है.

Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड में चल रहे विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) का बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस झारखंड का संथाल परगना, बिहार का सीमांचल, बंगाल के मुर्शिदाबाद को मुस्लिम बहुल बनाकर एक अलग देश बनाना चाहती है. ये बयान गुलाम अहमद मीर के उस बयान के बाद आया है, जिसमें कांग्रेस नेता ने कहा था कि घुसपैठियों को भी 450 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे.
घुसपैठियों को भी 450 रुपये में गैस सिलेंडर- गुलाम अहमद
निशिकांत ने कहा कि कांग्रेस प्रभारी कह रहे हैं कि घुसपैठियों को भी 450 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे. दूसरा चरण में संथाल परगना में सबसे बड़ी लड़ाई बांग्लादेश घुसपैठ की है. ग़ुलाम अहमद मीर का बयान यह दिखा रहा है कि कांग्रेस ने जिस तरह 1947 में देश का विभाजन कराया उसी तरह झारखंड का संथाल परगना, बिहार का सीमांचल, बंगाल के मुर्शिदाबाद को मुस्लिम बहुल बनाकर एक अलग देश बनाना चाहती है. गुलाम अहमद मीर के मुंह से जो बात निकली वह देश के लिए खतरनाक मोड़ है. बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता इसका विरोध करेगा.
बीजेपी सांसद ने कहा कि झारखंड में बीजेपी सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में एनआरसी लागू होने का निर्णय होगा. आदिवासी 1951 में 45 फीसदी थे जो घटकर 28 फीसदी 2011 में हो गए. कोरोना के कारण 2021 में जनगणना नहीं हुई. यह घटकर 22-23 फीसदी हो गये होंगे. 1951 में मुस्लिम 9% थे, जो आज 24 फीसदी हैं. मुसलमानों की आबादी जो बढ़ रही है. यह बांग्लादेशी घुसपैठिये हैं. संथाल परगना की पूरी डेमोग्राफिक बदल गई, अगर यहां हिंदू विधायक बन जाए तो यह आठवां आश्चर्य होगा.
उन्होंने ये भी कहा कि महागठबंधन सरकार ने घुसपैठियों को यहां का नागरिक बनाया. आखिर कौन सी सरकार गैस सिलेंडर देने में हिंदू मुसलमान देखती है. पीएम मोदी की उज्जवला योजना के तहत सबसे ज्यादा गैस सिलेंडर मुसलमानों को मिला. मनमोहन सिंह की सरकार में घुसपैठिए झारखंड में आए. घुसपैठिए आदिवासी महिलाओं से शादी कर रहे हैं. बलात्कार कर रहे. बीजेपी की लड़ाई जल, जंगल, जमीन और आदिवासियों को बचाने की है. झारखंड में बीजेपी की सरकार बनते ही बांग्लादेशी घुसपैठियों को ट्रेन में भर भर के वापस भेजेंगे.
हुसैन दलवई के बयान का भी दिया जवाब
बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. मुख्यमंत्री कौन होगा यह पीएम मोदी और आलाकमान तय करेगा. वहीं कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने कहा कि हिंदू आतंकी नहीं हो सकता, लेकिन आरएसएस एक आतंकवादी संगठन है और इसके सबूत मैं दे रहा हूं. इस पर उन्होंने कहा कि हुसैन दलवाई को आरएसएस की क्लास में जाना चाहिए. उनसे सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: रोहतास में 21 साल बाद आया ट्रिपल मर्डर केस का फैसला, 10 दोषियों को आजीवन कारावास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

