Jharkhand Nishikant Dubey Attack On Hemant Soren Government: झारखंड (Jharkhand) में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से नाकाम नजर आ रहा है. दुमका (Dumka) में अंकिता (Ankita) की मौत के बाद नाबालिग लड़की की हत्या और अब लोहरदगा में नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ रेप कर उसे जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आने के बाद हेमंत सोरेन सरकार बीजेपी के निशाने पर आ गई है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया है कि झारखंड में एक 'ग्रूमिंग गैंग' सक्रिय है जो राज्य के इस्लामीकरण की साजिश रच रहा है और इनको संरक्षण देने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ-साथ कांग्रेस भी जिम्मेदार है. 


'झारखंड सरकार मस्त'
निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने ट्वीट कर कहा कि, ''लो कर लो बात आज फिर से झारखंड के लोहरदगा में 16 साल की आदिवासी लड़की को बलात्कार कर जान से मारने की कोशिश रब्बानी अंसारी ने की. क्या यह grooming gang झारखंड को इस्लामिक राष्ट्र नहीं बनाना चाहता है? पर मुख्यमंत्री जी सूरज अस्त झारखंड सरकार मस्त के सिद्धांत पर चलते हैं, क्या होगा?'






अंकिता से परिवार से मिले थे बीजेपी नेता 
इस बीच बता दें कि, हाल ही में दुमका में अंकिता सिंह के साथ हुई दिलदहला देने घटना के बाद बीजेपी नेता पीड़ित परिवार से मिलने के लिए दुमका पहुंचे थे. गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे , कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) और मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने अंकिता के पिता, दादा, दादी, भाई और बहन से मिलकर घटना के मामले की जानकारी ली  थी और दुख व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया था कि अंकिता को इंसाफ दिलाने में बीजेपी कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी. इस दौरान इन नेताओं ने पीड़ित परिवार को 28 लाख रुपये की आर्थिक मदद भी की थी.


ये भी पढ़ें:


Dumka Death Case: दुमका में नाबालिग लड़की से रेप के बाद हत्या, पेड़ से लटकता हुआ मिला शव, पांच महीने की थी गर्भवती


Jharkhand: झारखंड में बढ़ रहा लड़कियों के खिलाफ अपराध, NCPCR प्रमुख प्रियांक कानूनगो करेंगे राज्य का दौरा