'आप बहुत याद आओगे...', BJP सांसद निशिकांत दुबे ने चंपई सोरेन की तारीफ की?
Nishikant Dubey News: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन राज्य के 13वें सीएम बने हैं. उन्हें धुर विरोधी माने जाने वाले बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने बधाई दी.
Hemant Soren News: JMM के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने गुरुवार (4 जुलाई) को झारखंड के मुख्यमंत्री पद की कमान संभाल ली. इसके बाद बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने उन्हें बधाई दी. साथ ही परिवारवाद का आरोप लगाया.
निशिकांत दुबे ने कहा, ''झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ लेने पर हेमंत सोरेन को बधाई. चंपई सोरेन आप बहुत याद आओगे. परिवार से बढ़कर कुछ नहीं.''
झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ लेने पर श्री @HemantSorenJMM जी को बधाई @ChampaiSoren जी आप बहुत याद आओगे
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) July 4, 2024
परिवार से बढ़कर कुछ नहीं
चंपई सोरेन ने बुधवार (3 जुलाई) को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया और राज्यपाल ने उन्हें गुरुवार को शपथ दिलाई.
31 जनवरी को हुई थी गिरफ्तारी
बता दें कि इसी साल 31 जनवरी को हेमंत सोरेन को ईडी ने जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था. तब उन्होंने ईडी की हिरासत में ही राजभवन जाकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया. इसके बाद उन्होंने सीएम पद की कमान चंपई सोरेन को दी. वो करीब पांच महीने तक सीएम रहे.
हेमंत सोरेन को 28 जून को झारखंड हाई कोर्ट ने जमानत दी थी. इसी के बाद से उनके फिर से सीएम बनने की अटकलें लगाई जाने लगी. चंपई सोरेन के इस्तीफे के बाद से बीजेपी परिवारवाद का आरोप लगाते हुए हेमंत सोरेन पर हमलावर है. हेमंत सोरेन पूर्व सीएम शिबू सोरेन के बेटे हैं.
लगातार निशाना साध रहे निशिकांत दुबे
निशिकांत दुबे ने एक्स पोस्ट में कहा, ''झारखंड आंदोलनकारी नेता चंपई सोरेन को कल विधायक दल की बैठक में रुलाया गया, झारखंड के नए मुख्यमंत्री के सिपाहसालार गढवा नरेश के साथ झड़प? क्या यही झारखंड की संस्कृति है.''
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, ''झारखंड में चंपई सोरेन युग समाप्त, परिवारवादी पार्टी में परिवार के बाहर के लोगों का कोई राजनीतिक भविष्य नहीं है. काश आंदोलनकारी मुख्यमंत्री बिरसा भगवान से प्रेरित होकर भ्रष्टाचारी हेमंत सोरेन के खिलाफ खड़े हो पाते?''
अरविंद केजरीवाल की जमानत मामले में हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, आया ये बड़ा अपडेट