'झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठिए कर रहे राज, लव-जिहाद...', रवि किशन ने दी हेमंत सोरेन सरकार को चेतावनी
Jharkhand News: बीजेपी सांसद रविकिशन झारखंड के पलामू जिले के पनकी पहुंचे. जहां मीडिया से बातचीत के दौरान रवि किशन ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला.
!['झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठिए कर रहे राज, लव-जिहाद...', रवि किशन ने दी हेमंत सोरेन सरकार को चेतावनी BJP MP Ravi kishan allegation to Jharkhand Hemant Soren government is trying to change demography Love Jihad 'झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठिए कर रहे राज, लव-जिहाद...', रवि किशन ने दी हेमंत सोरेन सरकार को चेतावनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/26/ee8c6e591348eae014c79e15d2fdb5de1727330838819743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Politics: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रविकिशन ने बुधवार को झारखंड सरकार पर राजनीतिक फायदे के लिए राज्य की जनसांख्यिकी बदलने की कोशिश करने का आरोप लगाया. पलामू जिले के पनकी इलाके में मीडिया से बातचीत के दौरान रविकिशन ने कहा कि बीजेपी तुष्टीकरण की राजनीति बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा झारखंड के संथाल परगना क्षेत्र में ‘लव जिहाद’ बहुसंख्यकों, खासकर आदिवासियों के लिए चिंता का विषय है और राज्य में इस समस्या के समाधान के लिए बीजेपी सरकार का आना जरूरी है.
‘बांग्लादेशी घुसपैठिए राज कर रहे हैं’
रवि किशन ने कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठिए राज कर रहे हैं. यहां लव-जिहाद चरम पर है. आखिर इस हालात का जिम्मेदार कौन है, इसका जवाब कौन देगा. झारखंड का राजा आदिवासी है, फिर भी आदिवासियों के खिलाफ षड्यंत्र रचा जाता है और उनकी संपत्ति को लूटा जाता है, क्योंकि एक समुदाय की जनसंख्या कम हो रही है.
बीजेपी सांसद ने कहा कि किस साजिश के तहत एक समुदाय को ताकतवर बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में अब धर्म परिवर्तन, लव-जिहाद और घुसपैठियों को जवाब देने का समय आ गया है. ये जवाब वोट के माध्यम से दिया जा सकता है. वहीं उन्होंने कहा कि झारखंड में बालू नहीं मिल रहा यहां बालू माफिया राज कर रहे हैं.
झारखंड में बहुत भ्रष्टाचार है- रवि किशन
रवि किशन ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें झारखंड आने के लिए कहा है. उन्हें कहा है कि झारखंड में बहुत भ्रष्टाचार है. केंद्र की योजनाओं को झारखंड सरकार धरातल पर नहीं उतार रही है. प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन सहीं तरीके से नहीं हो रहा है. बता दें कि बीजेपी सांसद रवि किशन पांकी के विधायक डॉ. शशि भूषण मेहता के आवास पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने झारखंड की सरकार को घेरा.
यह भी पढ़ें: झारखंड के बोकारों में दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी, डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रेनों की आवाजाही बंद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)