BJP Attack On Jharkhand Government: पलामू (Palamu) से भाजपा सांसद विष्णु दयाल राम (BJP MP Vishnu Dayal Ram) ने हेमंत सोरेन (Hemant Soren) में राज्य की बिगड़ती 'कानून व्यवस्था' को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार के पास कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ठोस रणनीति नहीं होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस वजह से खनिज समृद्ध राज्य में 'संगठित अपराध के मामलों में तेजी' आई है. विष्णु दयाल राम ने प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि, ''भाजयुमो की पलामू जिला समिति के कोषाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव (Sumit Srivastava) की साजिश के तहत हत्या (Murder) की गई लेकिन इस घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस को कुछ पता नहीं चला.''


भाजपा नेता का मिला था शव 
पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के युवा मोर्चे के एक नेता का शव रविवार को पलामू जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 98 पर उनकी कार के अंदर से मिला था. सुबह की सैर पर निकले लोगों ने भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के 26 वर्षीय नेता का शव मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग पर वाहन में देखा था. कार अंदर से बंद थी और पीड़ित के सिर पर खून के धब्बे दिख रहे थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार आधी रात उनके फोन पर एक कॉल आने के बाद वो अपने छोटे भाई को बताकर होटल के कमरे से निकले और फिर वहां से कार से चले गए.


विपक्षी नेताओं पर हमले जारी हैं
भाजपा सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए लेकिन दुर्भाग्यवश सोरेन सरकार लोगों की सुरक्षा के प्रति उदासीन है. राम ने कहा कि, ''इसलिए, राज्य में विपक्षी नेताओं पर हमले जारी हैं.'' इस घटना को उन्होंने 'राजनीतिक हत्या' बताया है. वहीं, भाजपा के जिला अध्यक्ष विजयनंद पाठक ने रविवार को पुलिस को 12 घंटे में अपराधियों को पकड़ने और ऐसा नहीं होने की स्थिति में प्रदर्शन करने की बात कही थी. 



ये भी पढ़ें:


Jharkhand Politics: 'आपका अधिकार-आपके द्वार' अभियान शुरू, सीएम हेमंत बोले- योजनाओं का लाभ घर तक पहुंचाएंगे


Tribal Pride Day: कई मायनों में अनूठा है रांची में बना बिरसा मुंडा स्मृति संग्रहालय, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन