Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा की तैयारियों को लेकर झारखंड में कल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) का कार्यक्रम है. बता दें कि, 22 जून को जेपी नड्डा गिरिडीह के दौरे पर रहेंगे. वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को लेकर प्रदेश बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व सक्रिय है और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा गिरिडीह और कोडरमा लोकसभा सीट के साथ-साथ 10 विधानसभा सीटों को भी साधेंगे. गौरतलब है कि नड्डा का गिरिडीह दौरा सिर्फ लोकसभा सीट को लेकर केंद्रित नहीं है.
पिछले विधानसभा चुनाव में गिरिडीह की 6 विधानसभा सीटों में बीजेपी को सिर्फ एक सीट पर सफलता मिली थी. यह पार्टी के लिए चिंता का विषय है. नड्डा गिरिडीह दौरे पर जिले की 6 विधानसभा सीट सहित आसपास की 10 से 12 विधानसभा सीटों को भी साधने की कोशिश करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के बीजेपी में आने के बाद गिरिडीह में बीजेपी की सीटों की संख्या दो हो गई है. वैसे चुनाव में बीजेपी सिर्फ जमुआ सीट पर जीती थी. धनवार विधानसभा सीट से बाबूलाल मरांडी जेवीएम उम्मीदवार के रूप में जीते थे. बाद में बीजेपी में शामिल हो गए.
इन सीटों पर बीजेपी को मिली थी हार
गिरिडीह में बीजेपी को झामुमो के साथ माले से भी चुनौती है. पिछले विधानसभा चुनाव में झामुमो ने गिरिडीह, गांडेय और डुमरी तीन सीटें जीतीं. वहीं बगोदर में माले प्रत्याशी सफल रहे. गिरिडीह की सीटों के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आसपास के गोमियां, बेरमो, कोडरमा, बरकट्ठा आदि विधानसभा सीटों के भी समीकरण पर विचार जरूर करेंगे. बीजेपी के लिए पिछले विधानसभा चुनाव में संताल परगना जिस तरह कमजोर कड़ी साबित हुई, ठीक उसी प्रकार गिरिडीह एवं आसपास के विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी का प्रदर्शन काफी साधारण रहा. जानकार टिकट बंटवारे से लेकर कई सवाल उठाते हैं. एक बार फिर बीजेपी अपने पुराने गढ़ को मजबूत करने की योजना बना रही है.
क्या इसबार नड्डा कर पाएंगे कमाल?
इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद जमीनी हकीकत का जायजा लेने आ रहे हैं. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि झारखंड में लोकसभा चुनाव के साथ पार्टी विधानसभा चुनाव को भी टार्गेट कर रही है. रणनीतिकारों की मानें, तो पार्टी इस बात पर मंथन कर रही है कि संथाल में तीन लोकसभा क्षेत्रों में राजमहल छोड़ दो दुमका और गोड्डा लोकसभा सीट बीजेपी जीती, लेकिन विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. इस प्रकार कोडरमा संसदीय सीट बीजेपी एवं गिरिडीह संसदीय सीट सहयोगी दल आजसू को मिली. वैसे विधानसभा चुनाव में इन दोनों लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. संसदीय चुनाव के आसपास 2024 में झारखंड में विधानसभा चुनाव भी होगा.