Jharkhand News: झारखंड में सियासी पारा गरमाया हुआ है. सीएम हेमंत सोरेन ईडी की रडार पर हैं. 31 जनवरी को ईडी उनसे पूछताछ करेगी. इस बीच विपक्ष भी लगातार दावे कर रही है. दरअसल, मंगलवार को सीएम सोरेन ने विधायकों के साथ बैठक की. इस बैठक में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल हुई थीं. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया कि सीएम सोरेन अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. इस बीच उन्होंने एक और बड़ा दावा कर दिया.
निशिकांत दुबे ने एक्स पर लिखा, "वर्तमान सूचना के अनुसार विधायक सीता सोरेन जी व विधायक बसंत सोरेन जी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी की पत्नी कल्पना सोरेन जी या अन्य विधायक को मुख्यमंत्री मानने से इंकार कर दिया है. दोनों विधायक राँची में हो रही विधायक दल की बैठक से अनुपस्थित हैं."
बीजेपी सांसद ने जिन दो विधायकों के बारे में दावा किया है वो सोरेन परिवार से ही ताल्लुक रखते हैं. सीता सोरेन हेमंत सोरेन के बड़े भाई दिवंगत दुर्गा सोरेन की पत्नी हैं और तीन बार की विधायक हैं. बसंत सोरेन भी हेमंत सोरेन के भाई हैं. दुर्गा सोरेन, हेमंत सोरेन और हेमंत सोरेन तीनों भाई हैं.
इतने घंटों तक कहां गायब थे? CM हेमंत सोरेन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'हम आपके...'
कल्पना सोरेन पर JMM ने क्या कहा?
हेमंत सोरेन की पत्नी को लेकर पूछे गए सवाल पर जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि निशिकांत दुबे को कहिये कि वो ट्वीट करते रहे, उनको चुनाव में हम रिट्वीट करेंगे. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हमने पहली ही कहा था कि मुख्यमंत्री अपने निजी काम से दिल्ली गये और काम के बाद वापस लौट आये. मुख्यमंत्री सिर्फ़ व्यक्ति नहीं बल्कि संस्थान है. बीजेपी के द्वारा उनके बारे में जो बयान दिये गये वो CRPC499 के तहत जिसमें मानहानि की बात की जाती है. उस तरह के बयान थे. अपशब्द कहे गये. बीजेपी के अध्यक्ष और सासंद जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे उनके ख़िलाफ़ जल्द मानहानि का मुक़दमा करेंगे.