BJP Preparations For Jharkhand Mandar By Election: मांडर विधानसभा उपचुनाव (Mandar By Election) को लेकर झारखंड (Jharkhand) में सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं. दरअसल, मांडर के कांग्रेस (Congress) विधायक बंधु तिर्की (Bandhu Tirkey) की विधानसभा सदस्यता समाप्त कर दी गई है. अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में उन्हें सीबीआई (CBI) की स्पेशल कोर्ट ने 28 मार्च को दोषी पाया था जिसके बाद उन्हें 3 साल की सजा सुनाई गई थी और 3 लाख का जुर्माना भी लगाया गया था. इसके बाद बंधु तिर्की की विधायकी समाप्त कर दी गई थी. विधायकी समाप्त होने के साथ ही मांडर विधानसभा सीट 28 मार्च को खाली हो गई थी, जिसके बाद यहां उपचुनाव होना तय किया गया था. 


बीजेपी ने झोंकी ताकत 
इस बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर जनसंपर्क अभियान के तहत मंगलवार को क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में स्थानीय जनता और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, ''क्या आप चाहते हैं कि आपका जनप्रतिनिधि फिर उसी परिवार का सदस्य हो, जो भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित हुआ हो. हमें ऐसे भ्रष्ट लोगों को अपना भविष्य नहीं सौंपना है. 23 जून को आपके पास फिर से मौका है एक बेहतर विकल्प  @KujurGangotri को चुनने का.'' 




त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना
मांडर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में बीजेपी के बागी देव कुमार धन के निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दर्ज करने के बाद त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को धन को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया लेकिन असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (AIMIM) का कथित समर्थन मिलने के बाद उन्हें बीजेपी एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) नीत सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए चुनौती के रूप में देखा जा रहा है.


तीसरी नजर से होगी पहरेदारी
23 जून को मांडर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना तय किया गया है और 26 जून को इसका परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा. तारीख तय हो जाने के बाद चुनाव आयोग ने पूरी तरह से कमर कस ली है. मांडर विधानसभा उपचुनाव में चिन्हित मतदान केंद्रों पर तीसरी आंख से भी नजर रखी जाएगी. इन मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और सुरक्षा को देखते हुए महिला कर्मियों की भी तैनाती की जाएगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार ने मांडर विधानसभा उपचुनाव के दौरान क्रिटिकल और बेलनरेबल मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का आदेश दिया है. एक सीसीटीवी कैमरा मतदान केंद्र के अंदर और दूसरा सीसीटीवी कैमरा मतदान केंद्र के बाहर लगाया जाएगा.


ये भी पढ़ें:


Ranchi Violence: गवर्नर रमेश बैस ने DGP को दिए निर्देश, चौराहों पर नाम-पते के साथ लगवाएं उपद्रवियों के पोस्टर 


Ranchi Violence: सीएम हेमंत सोरेन बोले रांची युद्ध का मैदान नहीं, संविधान और लोकतंत्र को बचाने की जरूरत है