Jharkhand News: झारखंड (Jharkhand) में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार को मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा के मुख्य द्वार के बाहर प्रदर्शन किया और राज्य में एक माकपा नेता की हत्या की सीबीआई जांच कराने और कथित तौर पर बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren)के इस्तीफे की मांग की.


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi)  ने दावा किया कि झारखंड में कानून-व्यवस्था की स्थिति ''बद से बदतर'' हो गई है. उन्होंने कहा, 'पुलिस का काम अपराधियों को पकड़ना है, लेकिन सरकार इसे अपने उद्देश्यों के लिए एक औजार के तौर पर इस्तेमाल कर रही है.' प्रदर्शन में शामिल नेताओं और समर्थकों ने सोरेन के इस्तीफे के साथ-साथ हत्या की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) से जांच की मांग करते हुए तख्तियां लहराईं.


जांच के लिए एसआईटी गठित
सरकार ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है. बीजेपी के एक अन्य नेता अमर बाउरी ने दावा किया कि ज्यादातर अपराध जमीन पर कब्जे के लिए हो रहे हैं और ये सीएम सोरेन के संरक्षण में किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, 'हम मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग करते हैं.' बीजेपी के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कहा कि पहले महिलाओं के खिलाफ अपराध के कारण संथाल परगना क्षेत्र नागरिकों के लिए असुरक्षित था लेकिन ‘‘अब राजधानी रांची भी सुरक्षित नहीं है.’’


माकपा को मारी गई गोली
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता सुभाष मुंडा की बुधवार को यहां दलदली चौक स्थित उनके कार्यालय में गोली मारकर हत्या कर दी गई. नारायण ने मांग की कि यह मामला सीबीआई को सौंपा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि आजसू नेता अजय मुंडा को भी एक दिन पहले ही गोली मार दी गई थी और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. कांग्रेस के नेता एवं मंत्री बन्ना गुप्ता ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि पुलिस अपना काम कुशलता से कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष बिना किसी वजह के, हंगामा कर रहा है.''


सुभाष मुंडा हत्या मामले में अब तक हुई जांच के बारे में पूछे जाने पर रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने कहा, 'मामले में जांच की जा रही है और हम जल्द ही निष्कर्ष पर पहुंचेंगे. कई लोगों से पूछताछ की जा रही है.'


Jharkhand: प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर मंत्री हाफिजुल हसन का बेतुका बयान बोले- 'हत्याएं तो होती रहती हैं'