Jharkhand News: झारखंड (Jharkhand) प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने राज्य की सरकार और सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) पर भ्रष्टाचार के लिए ब्यूरोक्रेट्स का सिंडिकेट तैयार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि गिव एंड टेक की पॉलिसी के आधार पर चलने वाले इस सिंडिकेट में उन अफसरों को जगह दी जाती है, जो सरकार के काले कारनामों में भागीदार बनने का भरोसा देते हैं. मरांडी ने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर सरकार पर हमला बोला है.
मरांडी ने इसे भ्रष्टाचार के “अजब-गजब मॉडल” की संज्ञा दी है. मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “झारखंड में हेमन्त सोरेन जी ने भ्रष्टाचार करने के लिए एक “अजब ग़ज़ब मॉडल” तैयार किया है…इसके तहत एक “सिंडिकेट” तैयार किया गया है, जिसमें कई अधिकारी शामिल है. ये अधिकारी सिंडिकेट का हिस्सा तभी बनते है जब ये हर शर्त पर सरकार के काले कारनामों में भागीदार बनने का भरोसा देते है. यह गेम “गिव एंड टेक” की पालिसी पर काम करता है.''
अधिकारी करते हैं सत्ता को इंजॉय- मरांडी
उन्होंने आगे लिखा, ''अधिकारी को राज्य सरकार का संपूर्ण सरंक्षण मिलता है और बदले में अधिकारी को हर कमाई में हिस्सेदारी और फ़ुल पावर इंजॉय करने का मौक़ा मिलता है. वहीं सरकार को इसके बदले में एक बेहद ही भ्रष्ट अधिकारी मिलता है, जो हर क़ानून को तोड़ने जोड़ने में माहिर होता है…यह अधिकारी एक “सेटर” की भूमिका में सिंडिकेट के लिये काम करता है.“
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply
साल भर से चल रहा यह गेम- मरांडी
मरांडी ने अपने पोस्ट में लिखा, ''य़ह गेम छह महीने-साल भर चलता है और फिर जब मीडिया, कोर्ट या केंद्रीय एजेंसिया भ्रष्ट अधिकार को एक्सपोज़ करती है, तो तुरंत जनता को गुमराह करने के लिए उस भ्रष्ट अधिकारी को एक और भ्रष्ट अधिकारी से “रिप्लेस” किया जाता है, जो पहले से बनी सिंडिकेट का हिस्सा था…और अपराध की यह कहानी ऐसे ही चलती रहती है… दुर्भाग्य है इस राज्य का!''
ये भी पढ़ें- Uttarkashi Tunnel Rescue: सुरंग में फंसे झारखंड के 15 मजदूरों को एयरलिफ्ट करेगी सोरेन सरकार, अधिकारी ने दी जानकारी