Jharkhand: विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए BJP में मंथन, रेस में सबसे आगे हैं ये विधायक
Jharkhand Politics News: झारखंड बीजेपी ने हाल ही में बाबूलाल मरांडी को प्रदेश अध्यक्ष चुना है और अब इसे नेता प्रतिपक्ष के लिए विधायक दल का नेता चुनना है जिसके लिए बैठक शुरू हो गया है.
Jharkhand News: प्रदेश बीजेपी (BJP) में इन दिनों विधायक दल (Legislature Party Leader) का नेता चुने जाने को लेकर कवायद तेज हो गई है. पार्टी में कई बड़े नेताओं के नामों पर चर्चा कर रही है. 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद से ही नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी प्रदेश में खाली है. बाबूलाल मरांडी (Babulal Maranadi) को पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष का नेता नियुक्त किया था लेकिन विधानसभा सचिवालय ने उन्हें पार्टी का विधायक मानने से इनकार कर दिया था. वर्तमान में उनकी गिनती निर्दलीय विधायक के तौर पर की जा रही है.
कुछ समय पहले ही बीजेपी आलाकमान ने बाबूलाल को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था जिन्होंने 15 जुलाई से अपना काम संभाल लिया है जिसके बाद से ही पार्टी के अंदर नए नेता प्रतिपक्ष की तलाश जारी हो चुकी है. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक पार्टी मानसून सत्र से पहले ही नेता प्रतिपक्ष का नाम उजागर कर देगी. बताया जा रहा है कि प्रदेश प्रभारी राज्य दौरे पर आ रहे हैं. बारी-बारी से विधायकों से इस पर चर्चा करेंगे. प्रदेश बीजेपी के बड़े नेताओं से भी इस बारे में चर्चा की जाएगी. नाम चयनित हो जाने के बाद पार्टी विधायकों की बैठक में इसकी घोषणा कर सकती है. बीजेपी विधानसभा में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है. इस नाते पार्टी के विधायक दल के नेता को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा प्राप्त होगा. बीजेपी विधायक दल की बैठक 27 जुलाई को शाम 7 बजे होगी.
सीपी सिंह, अनंत ओझा,राज सिन्हा के नामों पर चर्चा
रांची के विधायक सीपी सिंह नेता प्रतिपक्ष के रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. उनके पास लंबा राजनीतिक अनुभव है. उन्हें नगर विकास एवं आवास विभाग और परिवहन विभाग दायित्व भी दिया गया था. सीपी सिंह ने लगातार छह बार रांची विधानसभा से चुनाव जीतकर इतिहास बनाया था. वहीं, एक अन्य नेता राज सिन्हा भी इस दौड़ में है. हालांकि उन्हें लोकसभा चुनाव में धनबाद से उमीदवार बनाया जा सकता है. वहीं, अनंत कुमार ओझा का कद भी पार्टी में काफी बड़ा बताया जाता है. विद्यार्थी परिषद से बीजेपी में आए अनंत कुमार ओझा प्रदेश के पहली कतार के नेताओं में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Jharkhand: एनेस्थीसिया के ओवरडोज से 15 वर्षीय नाबालिग की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप