Jharkhand News: झारखंड में बीजेपी युवा मोर्चा के नेता की चाकू मारकर हत्या, बीजेपी ने लगाया ये आरोप
झारखंड में बीजेपी युवा मोर्चा के एक नेता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने बताया कि जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के महासचिव सूरज कुमार सिंह (26) की टाटा मेन अस्पताल में मौत हो गई.
![Jharkhand News: झारखंड में बीजेपी युवा मोर्चा के नेता की चाकू मारकर हत्या, बीजेपी ने लगाया ये आरोप BJP Yuva Morcha general secretary leader Suraj Kumar Singh murderJamshedpur Jharkhand East Singhbhum Jharkhand News: झारखंड में बीजेपी युवा मोर्चा के नेता की चाकू मारकर हत्या, बीजेपी ने लगाया ये आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/05/8f9c366c27c04374d72f666d9e184bfb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand News: झारखंड में बीजेपी युवा मोर्चा के एक नेता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. चाकू के वार से घायल बीजेपी युवा मोर्चा के एक नेता की झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के एक अस्पताल में बृहस्पतिवार को मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के महासचिव सूरज कुमार सिंह (26) की टाटा मेन अस्पताल में मौत हो गई.
अपराधी राज कर रहे-बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन नीत झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) सरकार में अपराधी राज कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि सिंह मंगलवार को घर लौट रहे थे उसी दौरान सोनू सिंह और उसके साथियों ने कथित तौर पर उन्हें चाकू मारी. घटना बागबेरा थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टु इलाके की है.
3 गिरफ्तार किए गए
पुलिस ने बताया कि उन्होंने इस सिलसिले में सोनू और एक किशोर सहित दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से दो वयस्कों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है जबकि किशोर को बाल सुधार गृह भेजा गया है.
जमशेदपुर में सुरज कुमार सिंह पर कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया था. बता दें कि राज्य में अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर हेमंत सोरेन सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है. बीजेपी ने राज्य सरकार पर अपराधियों को खुली छूट देने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें:
Aligarh News : छात्रा के साथ स्कूल जाते वक्त हुई छेड़खानी, पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)