Chaibasa News: कविगुरु एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे व्यक्ति की ट्रेन के शौचालय में मौत हो गई. इस घटना से ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों में सनसनी फ़ैल गयी. चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के रुकने पर मृत यात्री के शव को ट्रेन से नीचे उतारा गया. यह घटना सोमवार की सुबह ट्रेन संख्या 12950 संतरागाछी-पोरबंदर कविगुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस की है.


ट्रेन के शौचालय में अचेत अवस्था में पड़े मिले भौमिक कुमार
ट्रेन की कोच संख्या एच1 में पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा ज़िले के विष्णुपुर के रहने वाले भौमिक कुमार पटेल अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ विष्णुपुर से गुजरात के आनंद की ओर सफ़र कर रहे थे. वह सुबह छह बजे शौच करने शौचालय गए थे. काफी देर तक जब भौमिक पटेल शौचालय से बाहर नहीं निकले तो शौचालय का दरवाजा तोड़ा गया. तोड़ने के बाद देखा गया कि शौचालय के अन्दर भौमिक पटेल अचेत अवस्था में पड़े हुए हैं. इसके बाद सूचना चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के डॉक्टर तक पहुंचाई गयी.


गुजराती लोगों ने की परिवार की मदद
इसके बाद ड्यूटी पर तैनात रेलवे अस्पताल की डॉक्टर नंदिनी चक्रधरपुर स्टेशन पहुंचीं. ट्रेन के चक्रधरपुर स्टेशन पहुंचने पर डॉक्टर ने भौमिक पटेल की जांच की. जांच के बाद डॉक्टर नंदिनी ने भौमिक पटेल को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई. वहीं घटना की सूचना के बाद चक्रधरपुर के गुजराती समाज के लोग पीड़ित परिवार के लोगों की मदद के लिए आगे आए तथा शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार वालों को सौंप दिया गया.


यह भी पढ़ें:


Jharkhand: कर्नाटक के नतीजों पर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी बोले- 'बजरंगबली राहुल गांधी के साथ, 2024 में वे...'