Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने शुक्रवार को अधिकारियों को राज्य के बोकारो (Bokaro) के निवासी एक छात्र की मदद का निर्देश दिया, जिसने उन्हें बताया था कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से वह पढ़ाई जारी रखने में असमर्थ है. राज्य सरकार (Government of Jharkhand) के प्रवक्ता ने बताया कि सोरेन के आदेश के बाद बोकारो के गोमिया में बड़की पुन्नु के निवासी अंकित कुमार को मैट्रिक के बाद की पढ़ाई के लिए मदद पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. साथ ही उसके परिजनों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से भी अवगत कराया जा रहा है.
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर छात्र की मदद का निर्देश दिया था, जिसके जवाब में बोकारो के उपायुक्त ने बताया कि छात्र एवं उसके परिजनों से संपर्क कर लिया गया है और उसके उज्ज्वल भविष्य को लेकर जिला प्रशासन सजग है. अंकित के परिजनों को सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
क्या कहा था छात्र ने
छात्र अंकित कुमार ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर मुख्यमंत्री को बताया था कि 2022 में हुई मैट्रिक परीक्षा में उसने करीब 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से वह पढ़ाई जारी रखने में असमर्थ है.
अंकित के पिता शारीरिक रूप से कमजोर हैं और मजदूरी करने वाली मां का वाहन दुर्घटना में हाथ-पैर टूट गया है, जिससे पूरा परिवार आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. उपरोक्त मामले कि जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने बोकारो के उपायुक्त को मामले की जांच कर छात्र की मदद करने का निर्देश दिया था.