Bokaro News: बोकारो में शख्स का छत से झूलता शव बरामद, 'बीती रात युवक शराब पी कर आया तो परिजनों ने...'
Bokaro Crimes: चंद्रपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक का शव छत से झूलता हुआ मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अब आगे की जांच में जुट गई है.
Bokaro Crime News: जिले के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के संडे मार्केट रोड में 26 वर्षीय युवक राहुल कुमार साह का शव मंगलवार को छत से झूलता हुआ मिला. पुलिस ने इसकी सूचना दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. चंद्रपुरा के थाना प्रभारी कार्तिक महतो ने बताया कि बीती रात युवक शराब पी कर घर आया तो परिजनों ने उसे डांटा, जिसके बाद वह पास में स्थित अपने ही चिकन की दुकान में सोने चला गया.
दुकान की छत में लगी पाइप में लटका मिला शव
पुलिस ने बताया, जब सुबह दुकान खोलने में देरी हुई तो पिता ने दुकान का शटर उठाकर देखा, उन्होंने पाया कि राहुल का शव दुकान की छत में लगी पाइप के सहारे कम्बल के फंदे से बंधा झूल रहा था. राहुल के पिता ने इस मामले के बारे में पुलिस को सूचित किया जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और आवश्यक करवाई करते हुवे शव को पोरस्टमार्टम के लिए चास भेज कर मामले की जांच में जुटी गयी.
बोकारो में धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या
बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के जी पचोरा रोड के किनारे स्थित जंगल के पास से बोकारो पुलिस ने अवैध शराब कारोबारी ओम प्रकाश गोस्वामी का शव सोमवार को बरामद किया. बताया जा रहा है कि मृतक रविवार को बाइक लेकर घर से निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा. परिजनों ने पूरी रात उसकी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक के भाई सोनू कुमार ने बताया कि उसका भाई कल शाम घर से निकला था और कुछ घंटों के बाद उसका मोबाइल फोन बंद हो गया.
सोमवार की सुबह जब वह अपने भाई की तलाश में निकला तो उसकी स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल वास्तेजी से आगे पचौरा रोड के किनारे जंगल में पड़ी थी. मृतक का भाई बाइक के पास पहुंचा तो मृतक का खून से लथपथ शव भी वहीं पड़ा हुआ था. गौरतलब है कि मृतक की हत्या किसी धारदार हथियार से गर्दन काटकर की गई है. मृतक के शरीर पर कई जगह चाकुओं से वार के भी निशान हैं. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक अवैध शराब के धंधे से जुड़ा था जिसे आखिरी बार रविवार को देर शाम वास्तेजी के पास एक तारी की दुकान पर देखा गया था.
ये भी पढ़ें: Jharkhand: झारखंड में 50 से अधिक मामलों में वांछित नक्सली कृष्णा गिरफ्तार, दो लाख रुपये और पिस्तौल बरामद