Jharkhand News: झारखंड के बोकारो (Bokaro) चास अनुमंडल स्थित दामोदर नदी घाट पर खनन विभाग ने छापेमारी की है. वहीं खनन विभाग की टीम ने मौके से बालू से लदे छह ट्रैक्टर को जप्त किया है. साथ ही तीन ट्रैक्टर चालकों को भी गिरफ्तार किया गया है. इस छापेमारी के बाद से इलाके के बालू माफियाओं मे हड़कंप मचा हुआ है. झारखंड में इन दिनों खनन माफिया बेखौफ होकर अलग-अलग नदी के घाटों से बालू खनन कर हजारों ट्रक और ट्रैक्टर से बालू कि ढुलाई कर रहे हैं. वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि, सरकार को हर दिन इससे करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है. धनबाद, बोकारो और जामताड़ा के दो दर्जन से ज्यादा बालू घाटों पर इन दिनों बालू माफियाओं की नजर है. कहीं नाव से तो कहीं ट्रैक्टर और कहीं ट्रक से बालू का उठाव और भंडारण किया जा रहा है.
बालू उठाने और उसकी बिक्री के लिए झारखंड में ना तो कोई नियमावली बनी है. साथ ही बालू के घाटों से बालू उठाने के लिए निविदा भी नहीं जारी की गई है. लगभग पांच सालों से आलम यह है कि हर दिन अवैध तरीके से बालू का खनन कर बाजार में बेचा जा रहा है. आपको बता दें कि, कई बार शिकायत मिलने के बाद बीते दिनों धनबाद के बराकर नदी घाट पर छापेमारी हुई थी. वहीं आज बोकारो के चास अंतर्गत दामोदर नदी घाट पर छापेमारी हुई है. दरअसल, इन छापेमारियों को दिखाकर खनन विभाग वाहवाही लूटने में लगी है, लेकिन हकीकत यह है कि कुछ दिनों में हालात फिर वही हो जाएंगे.
तीन ड्राइवरों को किया गया गिरफ्तार
बीते दिनों जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने भी सूबे में अवैध बालू खनन को लेकर सवाल उठाए थे. धनबाद, बोकारो और जामताड़ा में हर दिन हजारों वाहनों से अवैध बालू ढुलाई की बात भी कही थी. जिसके बाद खानापूर्ति के लिए छापेमारी हुई और फिर अवैध बालू की ढुलाई शुरू हो गई. वहीं इस छापेमारी को लेकर खनन अधिकारी रवि रंजन ने बताया कि अवैध बालू ढुलाई की सूचना लगातार मिल रही थी, जिसको लेकर यह कार्रवाई की गई है. आगे बालू का अवैध उठाव ना हो इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने बताया की तीन ट्रैक्टर चालक को भी गिरफ्तार किया गया है.