Bokaro Road Accident: झारखंड (Jharkhand) के बोकारो (Bokaro) जिला अंतर्गत सिटी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां धनबाद-रामगढ़ नेशनल हाईवे-32 (Dhanbad Ramgarh National Highway-32) पर कोयला लदा हाइवा डंफर टेंपो के ऊपर पलट गया. इस घटना में टेंपो पर सवार दो लोगों की मौत मौके पर हो गई, जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए बोकारो जनरल अस्पताल (Bokaro General Hospital) में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना कि जानकारी मिलते ही मौके पर सिटी डीएसपी और सिटी थाना पुलिस पहुंची और क्रेन के मदद से हाइवा को उठवाया. इसके बाद घटना से गुस्साए लोगों ने धनबाद रामगढ़ नेशनल हाईवे 32 को पूरी तरह जाम कर दिया. यही नहीं वो मृतकों के परिजनों के लिए 20-20 लाख रुपये मुआवजे की मांग करने लगे.
विधायक बिरंची नारायण ने की घटना की निंदा
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बोकारो विधायक बिरंची नारायण और जेएमएम के जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी भी पहुंचे और उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया. विधायक बिरंची नारायण ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद है, इससे हम सभी लोग मर्माहित हैं. उन्होंने कहा कि हम तत्काल उपायुक्त के साथ बैठक करेंगे और सरकार के तरफ से जो सुविधा और मुआवजा बनता है, वह पीड़ित परिवार को दिलाया जाएगा.
सीसीटीवी फुटेज आई सामने
बता दें इस दर्दनाक हादसे की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कोयले से लदा हुआ डम्फर हाईवे पर जा रहा था. इसी दौरान ठोकर के चलते वो डम्फर आगें-आगें चल रही टेंपो के ऊपर पलट गया. इस हादसे में दो लोगों कि जान मौके पर ही चली गई.