Bokaro News: बोकारो (Bokaro) जिले के चास स्थित बाल सुधार गृह से शनिवार शाम दो बाल कैदीयों के भाग जाने कि खबर है. बताया जा रहा है कि चास स्थित बाल सुधार गृह में दो बाल कैदी थे, जिन्हे शुक्रवार को दुग्दा थाना क्षेत्र से यहां भेजा गया था. शनिवार शाम के लगभग छह से सात बजे के आसपास सुरक्षा कर्मियों कि लापरवाही का फायदा उठाते हुए ये दोनों बाल कैदी फरार हो गए. दोनों बाल कैदी बाल सुधार गृह कि दीवार से कूदकर फरार हुए.


दरअसल, यहां बाल सुधार गृह में काफी समय से बाल कैदी नहीं थे, जिस कारण यहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को आराम करने कि आदत लग गई थी. शुक्रवार को दोनों बाल कैदियों के आने के बाद भी सुरक्षाकर्मी आदत से मजबूर आराम फरमा रहे थे. इसका फायदा उठाते हुए दोनों बाल कैदी टेबल कि मदद से दीवार फांदकर फरार हो गए. दोनों बाल कैदी इचाक थाना क्षेत्र के बंधुआ गांव के रहने वाले हैं.


पुसिल में भी दर्ज कराई गई शिकायत
इस मामले में बाल सुधार गृह के शारीरिक अनुवेसक बालमुकुंद प्रजापति ने बताया कि ये घटना शनिवार शाम के वक्त हुई, क्योंकि इससे पहले एक भी बाल कैदी सुधार गृह में नहीं थे. इसी कारण सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्ड और सुधार गृह के कर्मी थोड़े से रिलैक्स मूड में थे. इसी बात का फायदा दोनों बाल कैदियों ने उठाया.  साथ ही उन्होंने बतायाा कि मामले को लेकर पिंडराजोरा थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई है.


उन्होंने ये भी कहा कि प्रशासनिक स्तर पर भी मामले की जांच की जा रही है. जांच मे जो भी सुरक्षा गार्ड दोषी पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब कि इस बाल सुधार गृह में आठ कर्मी और पांच सुरक्षा गार्ड तैनात हैं. इन्हीं के जिम्मे यह बाल सुधार गृह है. बावजूद इसके दो बाल कैदियों को संभाल कर नहीं रख पाना कर्मियों कि घोर लापरवाही को उजागर करता है.


Dhanbad: धनबाद में लालू यादव के जन्मदिन पर महिला कार्यकर्ताओं ने किया अश्लील गानों पर डांस, जमकर उड़ाए गए नोट