(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BSF 57th Raising Day: झारखंड सरकार में मंत्री चंपाई सोरेन ने जवानों और उनके परिवार को दी शुभकामनाएं
Jharkhand News: सीमा सुरक्षा बल (BSF) का आज स्थापना दिवस है. इस मौके पर झारखंड (Jharkhand) सरकार में मंत्री चंपाई सोरेन ने जवानों को शुभकामनाएं दी हैं.
BSF 57th Raising Day: देश की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले सीमा सुरक्षा बल (BSF) का आज स्थापना दिवस है. ये हर साल 1 दिसंबर को मानाया जाता है. आज के दिन यानी 1 दिसंबर को BSF 57वां स्थापना दिवस मना रहा है. दरअसल, आज के दिन ही 1965 में BSF का गठन किया गया था. झारखंड (Jharkhand) सरकार में मंत्री चंपाई सोरेन ने बीएसएफ के स्थापना दिवस पर जवानों को शुभकामनाएं दी हैं.
बधाई एवं शुभकामनाएं
झारखंड के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि, 'सीमा सुरक्षा बल (BSF) के स्थापना दिवस पर सभी जवानों और उनके परिवारों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. @BSF_India.'
सीमा सुरक्षा बल (BSF) के स्थापना दिवस पर सभी जवानों और उनके परिवारों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। @BSF_India pic.twitter.com/YPYFsbrOor
— Champai Soren (@ChampaiSoren) December 1, 2021
शौर्य और पराक्रम को प्रणाम
सीमा सुरक्षा बल (BSF) के स्थापना दिवस पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी ट्वीट कर कहा कि, 'विपरीत परिस्थितियों में भी देश की सीमाओं की सुरक्षा में सतत तैनात रहने वाले @BSF_India के समस्त वीर एवं पराक्रमी जवानों को सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके शौर्य और पराक्रम को सतत प्रणाम.'
के एफ रुस्तमजी के नेतृत्व में हुआ था गठन
बता दें कि, BSF यानी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (सीमा सुरक्षा बल) की स्थापना पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ अंतराष्ट्रीय सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए किया गया था. इस फोर्स का गठन 1 दिसबंर, 1965 को के एफ रुस्तमजी के कुशल नेतृत्व में किया गया था.
ये भी पढ़ें: