Bullet Train in Jharkhand: झारखंड (Jharkhand) में बुलेट ट्रेन (Bullet Train) की रफ्तार देखने को मिल सकती है. जानकारी के मुताबिक बिहार (Bihar) और झारखंड से बुलेट ट्रेन चलाने की योजना पर काम हो रहा है. इसके तहत वाराणसी (Varanasi) से हावड़ा (Howrah) के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की प्लानिंग है. इसके लिए संभावित रेल रूट वाराणसी से हावड़ा तक नई रेलवे लाइन के लिए सर्वे किया जा रहा है. सर्वे के दौरान लोकेशन, भूखंड की उपलब्धता, प्रभावित होने वाले गांव और लाभान्वित होने वाले गांवों को चिन्हित करने का काम जारी है. 


जारी है सर्वे का काम 
कोडरमा (Koderma), धनबाद (Dhanbad), हजारीबाग (Hazaribagh) समेत ट्रेन के गुजरने वाले कई इलाकों में सर्वे किया जा रहा है. सर्वे रिपोर्ट सरकार को सौंपे जाने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू होगी. फिलहाल उच्चस्तरीय बैठक में इसे लेकर चर्चा की गई है. बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत वाराणसी से हावड़ा (760 किलोमीटर) के बीच हाई स्पीड रेलवे ट्रैक बनाने पर विचार किया गया है. 


जुड़ सकता है विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थस्थल 
इस योजना पर भी विचार किया जा रहा है कि बुलेट ट्रेन के रूट को झारखंड के पारसनाथ (Parasnath) से गुजारा जाए. पारसनाथ में विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थस्थल है. यहां देश-दुनिया से जैन धर्म के लोग आते हैं. बुलेट ट्रेन पारसनाथ के आसपास से गुजरे इसे ध्यान में रखकर भी सर्वे किया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand Corona Update : नहीं थम रही है कोरोना की रफ्तार, सामने आए 3704 नए केस, हेमंत सरकार ने केंद्र से मांगी मदद


Mob Lynching: सिमडेगा में पिटाई के बाद युवक को जिंदा जलाने के मामले में ये है बड़ा अपडेट, जानें- कौन है सुबन बूढ़