(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ranchi के छात्रों से भरी बस गंगटोक में हादसे का शिकार, CM हेमंत सोरेन बोले- बच्चों को एयरलिफ्ट करना मुश्किल है
Ranchi News: रांची के छात्रों को ले जा रही एक बस गंगटोक (Gangtok) में हादसे का शिकार हो गई है. हादसे में 22 छात्र घायल हुए हैं. ये सभी छात्र एक शैक्षणिक भ्रमण पर थे और सिलीगुड़ी से लौट रहे थे.
Ranchi Students Injured in Bus Accident: सिक्किम (sikkim) के गंगटोक (Gangtok) में दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है. रांची से छात्रों को ले जा रही एक बस (Bus) हादसे का शिकार हो गई है. हादसे में 22 छात्र घायल बताए जा रहे हैं. ये सभी छात्र एक शैक्षणिक भ्रमण पर थे और सिलीगुड़ी से लौट रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक रांची (Ranchi) के सेंट जेवियर कॉलेज के छात्रों का ग्रुप शैक्षणिक भ्रमण पर सिक्किम आया हुआ था. रांची से छात्रों की 3 बसें यहां आई थीं. मंगलवार को ये बसें छात्रों को लेकर लौट रही थीं इसी दौरान एक बस गंगटोक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलट गई.
छात्रों को पहुंचाया गया अस्पताल
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और घायल छात्रों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है. सिक्किम में भारी बारिश हो रही है जिसकी वजह से कई जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं भी हुई हैं.
Sikkim | A bus carrying 22 college students, from Ranchi, met with an accident in Gangtok. The students were on an excursion trip & were en route to Siliguri pic.twitter.com/ycImklrL3L
— ANI (@ANI) June 28, 2022
'खराब मौसम के कारण बच्चों को एयरलिफ्ट करना मुश्किल'
हादसे को लेकर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा है कि, ''अभी-अभी जानकारी मिली है कि शैक्षणिक भ्रमण पर संत जेवियर कॉलेज रांची के बच्चों को गंगटोक ले जा रही एक बस गंगटोक के नजदीक रानी पुल के पास हादसे की शिकार हो गयी. उन्होंने सिक्किम के मुख्यमंत्री से बात की है. बच्चों के समुचित इलाज की व्यवस्था की जा रही है. बच्चों को एयर लिफ्ट करने को भी तैयार रहने के लिए RC को निर्देश दिया गया है. फिलहाल स्थानीय खराब मौसम के कारण बच्चों को एयरलिफ्ट करना मुश्किल हो रहा है. इसलिए वहीं समुचित इलाज की व्यवस्था करवायी गयी है.''
I've spoken with Sikkim CM. Adequate arrangements being made for medical treatment of children. I've directed RC to be ready to airlift the children. We are unable to airlift them right now due to inclement weather, so arrangements have been made there: Jharkhand CM Hemant Soren pic.twitter.com/KxY57tgmPQ
— ANI (@ANI) June 28, 2022
ये भी पढ़ें: