Jharkhand Telecom Services: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में झारखंड (Jharkhand) के 19 जिलों के 827 गांव, जहां पर टेलीकॉम सेवाएं नहीं थी वहां सेवाएं देने के लिए अनुमोदन दिया है. जिसमें बोकारो जिले में 3 गांव, चतरा में 47 गांव, दुमका में 16 गांव, गढ़वा में 35 गांव शामिल हैं. इसमें गिरिडीह जिले में 22, गोड्डा में 71, गुमला में 84, हजारीबाग में 15, खूंटी में 38, लातेहार में 73, पाकुड़ में 33, पलामू में 45 गांव हैं. पश्चिम सिंहभूम में 183, पूर्वी सिंहभूम में 26, रामगढ़ में 5, रांची में 7, साहिबगंज में 63 और सिमडेगा जिले में 36 गांव शामिल हैं. 


रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी 
केन्द्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि ''आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट बैठक में झारखंड के 19 ज़िलों के 827 गांव, जहां पर टेलीकॉम सेवाएं नहीं थी वहां सेवाएं देने के लिए अनुमोदन दिया है. जिसमें बोकारो जिल़े में 3 गांव, चतरा में 47 गांव, दुमका में 16 गांव, गढ़वा में 35 गांव शामिल हैं. 






बढ़ेगी डिजिटल कनेक्टिविटी
माना जा रहा है कि सरकार के इस कदम से डिजिटल इंडिया के विजन के तहत डिजिटल कनेक्टिविटी बढ़ेगी.  इससे शिक्षण संस्थानों को मदद मिलेगी. रोजगार के अवसर पैदा होंगे और घरेलू विनिर्माण इकाईयों को भी मदद मिलेगी.


ये भी पढ़ें:


Ind vs NZ T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 19 नवंबर को रांची में होगा मुकाबला, सरकार ने दी है ये छूट


CRPF Jawan Arrested: प्रशांत बोस के बाद गिरफ्त में आया CRPF का जवान, नक्सलियों को करता था एके-47 और कारतूस की सप्लाई