Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) की रैली के दौरान पुलिस कर्मियों के साथ झड़प के आरोप में 51 नामजद और 12,000 अज्ञात लोगों के खिलाफ शनिवार को केस दर्ज किया गाय है. रिपोर्ट में झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, केंद्रीय मंत्री संजय सेठ और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत कुछ प्रमुख बीजेपी नेताओं के नाम शामिल हैं. 


रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चंदन कुमार सिन्हा ने पीटीआई को बताया कि मजिस्ट्रेट के बयान पर रांची के लालपुर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इन लोगों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. लालपुर थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह ने कहा, 51 पहचाने गए लोगों सहित 12,000 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.


बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालयों और पुलिस स्टेशनों पर किया प्रदर्शन
वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सभी जिला मुख्यालयों और पुलिस स्टेशनों पर प्रदर्शन किया. बता दें कि बैरिकेड तोड़ने वाले भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की झड़प हुई थी.


पुलिस ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले और पानी की बौछार की और रबर की गोलियां चलाईं. दोनों पक्षों ने दावा किया कि इसमें कई प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मी घायल हो गए. 


वहीं जिला प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 (बीएनएसएस) की धारा 163 को लागू किया था, जिसने परिसर को छोड़कर, कार्यक्रम स्थल मोरहाबादी मैदान के 500 मीटर के दायरे में सीआरपीसी की धारा 144 को बदल दिया था. इस दौरान शुक्रवार को सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक इस परिधि के भीतर सार्वजनिक बैठकों, रैलियों, धरनों, प्रदर्शनों और पांच या अधिक लोगों की सभा पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.


यह भी पढ़ें:'बच्चों से जुड़ी संस्थाओं में खाली पदों को एक माह में भरे', झारखंड सरकार को हाई कोर्ट का निर्देश