Dumka Murder Case: मुखिया हत्याकांड में पत्नी ने दर्ज कराया मामला, घटना को बताया आपसी रंजिश का कारण
Jharkhand Crime News: परिजनों के अनुसार सोमवार को पैतृक गांव में आदिवासी रीति रिवाज के साथ शव का अंतिम संस्कार किया जायेगा. पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करने के लिए टीम का गठन किया है.
Dumka Mukhia Murder Case: मुखिया हत्याकांड में तीन नामजद सहित अज्ञात अपराधियों के खिलाफ पत्नी ने मामला दर्ज कराया है. हंसडीहा में शनिवार शाम बढ़ेत पंचायत के मुखिया सुरेश मुर्मू की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वारदात के दूसरे दिन रविवार को भी क्षेत्र में सनसनी मची रही. आरोपियों के खिलाफ स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन कर गिरफ्तारी की मांग की.
स्थानीय लोगों ने हत्या के विरोध में चक्काजाम कर दिया. प्रदर्शन की वजह से पांच घंटे हाइवे जाम रहा. विरोध में दुकानदारों ने भी हंसडीहा का बाजार बंद रखा. मुखिया संघ और प्रशासन के बीच बातचीत में सहमति बन जाने पर जाम खोलने का फैसला लिया गया. पुलिस ने रविवार को मुखिया के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.
मुखिया की हत्या के पीछे आपसी रंजिश
मृतक मुखिया की पत्नी ने हत्याकांड के पीछे आपसी रंजिश बताया है. परिजनों के अनुसार सोमवार को पैतृक गांव में आदिवासी रीति रिवाज के साथ शव का अंतिम संस्कार किया जायेगा. पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करने के लिए टीम का गठन किया है. जल्द ही हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा. पुलिस का कहना है कि घर लौटते वक्त शूटर्स ने मुखिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
टीम गठित कर तफ्तीश में जुटी पुलिस
सूत्रों के मुताबिक 4 से 5 राउंड फायरिंग की गई. सरेआम हुई घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना पाकर पुलिस ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू की. पति की हत्या की खबर पर पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. परिजनों को सांत्वना देने के लिए गांववाले बड़ी संख्या में आने लगे. मुखिया की सरेआम हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए प्रयास में लगी हुई है.