Jharkhand: धनबाद में अपराधी बेखौफ, CBI अधिकारी का मोबाइल छीनकर ले भागे बदमाश
CBI officer snatched: झारखंड की कोयला नगरी में आम जनता की बात कौन करे अपराधियों से सीबीआई अधिकारी भी नहीं बच पा रहे हैं. गुरुवार को अपराधी सीबीआई अधिकारी उज्ज्वल विकास का मोबाइल फोन छीनकर भाग गए.
Dhanbad News: धनबाद जिले में अपराधी खुलेआम कानून-व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं. आए दिन लूट, छिनतई और गोलीबारी जैसी घटनाएं हो रही है. ताज़ा मामला धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र का है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने सीबीआई अधिकारी को निशाना बनाया और उनका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए. सीबीआई अधिकारी ने इस संबंध में सरायढेला थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
उच्च प्रतिबंधित क्षेत्र में हुई सीबीआई अधिकारी से लूट
सरायढेला स्थित सीबीआई कॉलोनी हाई रिस्ट्रिक्टेड एरिया है. इसके बावजूद सीबीआई क्वार्टर के गेट पर बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने सीबीआई अधिकारी उज्ज्वल विकास के हाथ से एंड्रॉयड मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए. बताया जा रहा है कि सीबीआई अधिकारी उज्ज्वल विकास अपने क्वार्टर के बाहर खड़े थे, तभी पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने सीबीआई अधिकारी के हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया. उज्ज्वल विकास लखनऊ के रहने वाले हैं और धनबाद सीबीआई में कार्यरत हैं.
अधिकारी ने थाने में की शिकायत, पुलिस जांच में जुटी
सीबीआई अधिकारी उज्ज्वल विकास घटना के बाद सरायढेला थाना पहुंचे और मोबाइल लूट के संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई. सरायढेला पुलिस ने बताया कि सीबीआई अधिकारी ने मोबाइल लूट कि शिकायत दर्ज कराई है. इस संबंध में पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर मोबाइल फोन बरामद कर लिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि धनबाद में अपराधियों के हौसले किस हद तक बुलंद हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले 15 दिनों में अपराध की ये सातवीं वारदात है. अभी दो दिन पहले ही बाइक सवार अपराधियों ने धनबाद सदर थाना क्षेत्र के पॉलीटेक्निक रोड पर अनाज कारोबारी से 3 लाख 72 हजार रुपये दिन दहाड़े लूट लिए थे. बीते दिनों में जो घटनाएं घटी हैं उनमें गोलीबारी, हत्या, लेवी और लूट की घटनाएं शामिल हैं.
ये भी पढ़ें :- Jharkhand: लातेहर में चाकू की नोक पर महिला से रेप, अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल, मामला दर्ज