CDS Bipin Rawat Death: झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने दी श्रद्धांजलि, बताया देश के लिए अपूरणीय क्षति
Jharkhand News: भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में CDS बिपिन रावत का निधन हो गया है. रावत के निधन पर राज्यपाल रमेश बैस ने दुख जताया है.
CDS Bipin Rawat Death News: झारखंड (Jharkhand) के राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) ने देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) और उनकी पत्नी समेत अन्य सैन्य अधिकारियों के असामयिक निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. राज्यपाल ने कहा कि, उन्होंने असाधारण साहस और लगन से देश की सेवा की. राज्यपाल रमेश बैस ने अपने शोक संदेश में कहा कि, ''तमिलनाडु में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना अत्यन्त पीड़ादायक है जिसमें हमने देश के सीडीएस (प्रमुख रक्षा अध्यक्ष) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अनेक जवानों को खो दिया. उनका असामयिक निधन हमारे सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है.'' उन्होंने कहा कि शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.
सीएम सोरने ने जताया दुख
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी जनरल रावत और उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत सहित 11 अन्य अधिकारियों के असामयिक निधन पर गहरा दुःख एवं शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने ईश्वर से शोक संतप्त परिवारों को इस भीषण दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है.
Extremely sad and shocked to hear about the army helicopter crash in Tamil Nadu, which was carrying Chief of Defence Staff Bipin Rawat & his family members amongst defence staff members. My prayers for the departed souls & my thoughts are with the family members of the deceased.
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 8, 2021
देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बने
जनरल रावत आर्मी चीफ से 31 दिसंबर 2019 को रिटायर होने के बाद देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बने थे. वो 31 दिसंबर 2016 को आर्मी चीफ बनाए गए थे. उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले जनरल रावत को पूर्वी सेक्टर में LoC, कश्मीर घाटी और पूर्वोत्तर में काम करने का लंबा अनुभव था. अशांत इलाकों में काम करने के अनुभव को देखते हुए मोदी सरकार ने दिसंबर 2016 में जनरल रावत को 2 वरिष्ठ अफसरों पर तरजीह देते हुए आर्मी चीफ बनाया था.
ये भी पढ़ें: