CDS Bipin Rawat Death News: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का एक हेलीकॉप्टर (Helicopter) बुधवार को तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) की मौत हो गई है. हादसे में रावत की पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) समेत 13 अन्य लोगों की भी मौत हुई है. सीडीएस रावत वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे. वायुसेना ने कहा कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. वायुसेना ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. वायुसेना ने कहा कि 14 में से 13 लोगों की मौत हुई है. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इलाज चल रहा है.


दुखी और स्तब्ध हूं
हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) के निधन पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख जताया है. सीएम सोरेन ने कहा कि, 'तमिलनाडु में सेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बारे में सुनकर बेहद दुखी और स्तब्ध हूं.'






वीर सपूत को याद रखेगा राष्ट्र
सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख (Badal Patralekh) ने भी दुख जताया है. बादल पत्रलेख ने ट्वीट कर कहा कि, 'तमिलनाडू के कुन्नूर में CDS जनरल बिपिन रावत,उनकी पत्नी  समेत अन्य जाबाज भारत मां के सपूतों की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. राष्ट्र अपने गौरव, अपने वीर सपूत को सदा याद रखेगा. उनके परिवार के प्रति संवेदनायें. ॐ शांति! @IAF_MCC.'


चंपई सोरेन ने जताया दुख 
सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) के निधन पर झारखंड सरकार में मंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) ने भी दुख जताया है. चंपई सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि, 'भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत जी के निधन की दुखद खबर मिली है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें, तथा परिजनों को यह दुःख सहने की शांति दें. ॐ शांति. #BipinRawat.'


हादसे से पूरा देश दुखी है
इससे पहले हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) के निधन पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने  भी दुख व्यक्त किया. बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि 'इस हादसे से पूरा देश दुःखी है. सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 11 अन्य सैन्य कर्मी व स्टाफ के हेलीकॉप्टर हादसे में मृत्यु की दुःखद खबर असहनीय है. ईश्वर सबों को अपने श्री चरणों में स्थान दें. विनम्र श्रद्धांजलि 🙏 ॐ शांति.'


देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बने 
जनरल रावत आर्मी चीफ से 31 दिसंबर 2019 को रिटायर होने के बाद देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बने थे. वह 31 दिसंबर 2016 को आर्मी चीफ बनाए गए थे. उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले जनरल रावत को पूर्वी सेक्टर में LoC, कश्मीर घाटी और पूर्वोत्तर में काम करने का लंबा अनुभव था. अशांत इलाकों में काम करने के अनुभव को देखते हुए मोदी सरकार ने दिसंबर 2016 में  जनरल रावत को 2 वरिष्ठ अफसरों पर तरजीह देते हुए आर्मी चीफ बनाया था.


ये भी पढ़ें:


CDS Bipin Rawat Death: झारखंड सरकार में मंत्री चंपई सोरेन ने जताया दुख, जानें- क्या कहा


CDS Bipin Rawat Death: झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने जताया दुख, बोले- पूरा देश दुखी है