(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jharkhand: चर्च के पास्टर पर 2 लड़कियों को भगाने का आरोप, पीड़ितों की मां बोलीं- 'करवा सकता है धर्म परिवर्तन'
चाईबासा जिले में एक चर्च के पास्टर पर 2 किशोरियों को भगाकर ले जाने का आरोप लगा है. किशोरियों की मां का कहना है कि चर्च का पास्टर उसकी बेटियों को ईसाई धर्म अपनाने की सलाह दिया करता था.
Jharkhand News: झारखंड के चाईबासा जिले के चक्रधरपुर में 2 किशोरियों को भगाकर ले जाने का मामला सामने आया है. किशोरियों के परिजनों ने एक चर्च के पास्टर पर उन्हें भगा ले जाने का आरोप लगाया है. किशोरियों के परिजनों का कहना है कि धर्म परिवर्तन कराने की नीयत से उन्हें बहला-फुसलाकर ले जाया गया है. इस संबंध में दोनों लड़कियों की मां ने चक्रधरपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
सोमवार रात को गायब हुई थी लड़कियां
चक्रधरपुर स्थित रेलवे कॉलोनी क्वार्टर से दो नाबालिग किशोरियों को भगाकर ले जाने का मामला सामने आया है. किशोरियों की मां ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी 15 और 17 साल की दो बेटियां सोमवार रात नौ बजे छत पर गई थीं. काफी देर तक जब वे नीचे नहीं आई तो छत पर जाकर देखा तो वो वहां नहीं थीं. इसके बाद दोनों की काफी खोजबीन की गई लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला.
चर्च के पास्टर पर भगालकर ले जाने का आरोप
किशोरियों की मां को संदेह है कि जमशेदपुर लोको कॉलोनी निवासी चर्च का पास्टर चंद्रमोहन कपूर उर्फ राजू उनकी दोनों बेटियों को बहला-फुसलाकर कहीं ले गया हैं. महिला ने कहा कि चंद्रमोहन बीते एक साल से उनकी बेटी से बात कर रहा था. वो उसे ईसाई धर्म अपनाने की सलाह दिया करता था. यही नहीं ईसाई धर्म अपनाने पर कई तरह की सुविधाएं दिलाने की बात भी करता था. महिला ने बताया कि मेरी बेटियां धीरे-धीरे उसकी बातों में आ गई और हमसे बात भी नहीं करती थीं. मां ने पुलिस से इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर बेटियों को ढूंढने की मांग की है. वहीं पुलिस इस मामले में छानबीन कर आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई है. चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि मामले में एफआइआर दर्ज की गई है और पुलिस आरोपी की तलाश कर बच्चियों को बरामद करने का प्रयास कर रही है.