Jharkhand News: चाईबासा में एक बार फिर नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है. इस एनकाउंटर में डिप्टी कमांडेंट को गोली लगी है, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची लाया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक चाईबासा के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के पंचालताबुरू गांव में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 209 कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार तिवारी घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार कोबरा बटालियन के जवान रूटीन सर्च अभियान चला रहे थे. इस दौरान घात लगाए नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. जिसमें डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार तिवारी को गोली लगी है.
सूचना के अनुसार कोबरा बटालियन रूटीन पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान घात लगाए नक्सलियों ने कोबरा बटालियन पर गोलीबारी शुरू कर दी. जिसमें कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार तिवारी को गोली लगी है. इसके कारण डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं बेहतर इलाज के लिए उन्हें एयरलिफ्ट करके चाईबासा से रांची भेजा गया है. बात दें कि, जिस क्षेत्र में मुठभेड़ हुआ है उस इलाके को पुलिस ने सील कर सर्च अभियान जारी रखा है. इस सबंध में अधिकारिक पुष्टी के लिए पुलिस कप्तान से संपर्क साधा गया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया है.
लंबे समय से चल रहा है सर्च अभियान
वहीं इससे पहले पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 34 किलो का 5 आईईडी विस्फोटक बरामद किया गया था. पुलिस जवानों ने उसी स्थान पर आईईडी बम को नष्ट कर दिया. दरअसल, पश्चिम सिंहभूमि जिले की पुलिस नक्सल प्रभावित क्षेत्र के जंगलों को आईईडी मुक्त करने को लेकर 'ऑपरेशन क्लीन' चला रही थी. बता दें कि, 27 मई 2023 से नक्सलियों के खिलाफ 'ऑपरेशन क्लीन' टोन्टो थाना क्षेत्र ग्राम तुम्बाहाका और अंजदबेड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र और गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईड़ा और मारादिरी के सीमावर्ती क्षेत्र में शुरू किया गया था.