Chaibasa News: लोकसभा चुनाव के दौरान नकली शराब बांटने की थी तैयारी, फैक्ट्री का भंडाफोड़
Jharkhand News: बताया जा रहा है कि मतदाताओं को रिझाने के लिए नकली शराब का सहारा लिया जा रहा था. पुलिस ने हरिजन बस्ती के घर में छापेमारी कर फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ कर दिया.
Chaibasa News: पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर से बड़ी खबर सामने आयी है. पुलिस ने हरिजन बस्ती में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले चाईबासा पुलिस अवैध शराब के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चला रही है. जिला मुख्यालय से महज 20-25 किलोमीटर की दूरी पर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. नकली शराब बनाने की फैक्ट्री घर से संचालित हो रही थी. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों के शराब की बोतलें बरामद की हैं.
नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का खुलासा
नकली शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले स्टीकर समेत उपकरणों को भी जब्त किया गया है. पुलिस ने पांच युवकों को हिरासत में लिया है. रविवार को चक्रधरपुर पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मच गया. जिले में नकली शराब मिलने की शिकायत नयी नहीं है. आजतक मामले में गंभीरता से कार्रवाई नहीं की गयी. चक्रधरपुर के एएसपी पारस राणा ने बताया है कि छापे की कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. स्वर्गीय रघुनाथ साव के मकान में नकली शराब का निर्माण किया जा रहा था. सूचना पर पुलिस ने एक छापामारी टीम का गठन किया.
पुलिस ने पांच धंधेबाजों को किया गिरफ्तार
सुबह संदिग्ध मकान में पुलिस ने छापामारी की. छापामारी टीम का नेतृत्व चक्रधरपुर थाना प्रभारी राजीव रंजन कर रहे थे. पुलिस ने मकान के तीन कमरों से नकली शराब से भरी बोतलें बरामद की है. ढक्कन, पैकिंग का औजार, ब्रांडेड शराब के रेपर, शराब की बोतलों में लगने वाला झारखंड सरकार का स्टीकर समेत अन्य सामग्री जब्त कर लिया गया है. नकली शराब बनाने का कारोबार नोवामुण्डी,बड़ाजामदा, किरूबुरू,जगन्नाथपुर,हाटगम्हरिया,जैंतगढ़ में धड़ल्ले से हो रहा है. नकली शराब बेचकर धंधेबाज मोटा मुनाफा कमाते हैं. आबकारी विभाग को सूचना तक नहीं होने पर सवाल उठ रहे हैं. धंधे में शामिल शराब काउंटर पर रहने वाले कर्मी शामिल हैं.
आजादी के बाद यहां पहली बार होगा मतदान! हेलीकॉप्टर से उतरेंगे मतदान कर्मी, जानें क्या है वजह?