Jharkhand News: झारखंड (Jharkhand) के चाईबासा (Chaibasa) में 26 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Soft Engineer) के साथ गैंगरेप मामले में पुलिस ने रविवार को पांच आरोपी युवकों को गिरफ्तार (Accused Arrested) कर लिया जबकि दो नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.


एसआईटी कर रही मामले की जांच


विशेष जांच दल (SIT) ने टेक्निकल टीम के साथ फॉरेंसिक टीम की मदद से घटना का खुलासा किया. इसके लिए पुलिस ने क्षेत्र के मोबाइल टावरों के आंकड़ों का भी उपयोग किया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी युवकों की पहचान सुरेन देवगम (20), शिवशंकर करजी उर्फ बाज (22) पुरमी देवगम उर्फ सेटी (19) प्रकाश देवगम उर्फ डेंबो (21) और सोमा सिंकू उर्फ पेट्रा (19) के रूप में की गई है. अधिकारी ने बताया कि सभी गिरफ्तार युवक चाईबासा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शालीहातू गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा दो नाबालिगों को भी पुलिस ने निरुद्ध किया है. 


दोस्त के साथ घूमने निकली थी पीड़ित


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी गिरफ्तार और निरुद्ध आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. गौरतलब है कि 20 अक्टूबर को युवती अपने मित्र के साथ दोपहिया वाहन से चाईबासा के पुराने एरोड्रम इलाके में घूमने गई थी. इसी दौरान जब दोनो सड़क किनारे बातचीत कर रहे थे तभी 8-10 लोग वहां आ धमके और पहले उनके साथ जमकर मारपीट की तथा उसके दोस्त को डरा-धमका कर भगा दिया और दूर सुनसान झाड़ियों में ले जाकर युवती के साथ गैंगरेप किया. 


दर्जन भर संदिग्धों को लिया गया था हिरासत में


घटना के बाद पीड़िता को धमकाकर सभी आरोपी वहां से भाग गए थे जिसके कुछ देर बाद पीड़िता का दोस्त पुलिस को लेकर घटनास्थल पर पहुंचा. पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया था. इससे पहले गैंगरेप के इस मामले की जांच के लिए पुलिस ने शनिवार को तीन सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन किया था, जिसमें दो अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी तथा संबद्ध थाने का थानेदार शामिल है. इससे पूर्व इस सनसनीखेज मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने शनिवार को दर्जन भर संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी.


ये भी पढ़ें -


Jharkhand News: झारखंड के लातेहार में नक्सलियों ने रेलवे साइट पर की गोलीबारी, सिविल इंजीनियर सहित 3 घायल