Naxal Attack on Railway Track: भारतीय कम्यूनिट पार्टी (माओवादी) संगठन के नक्सलियों ने गुरुवार (21 दिसंबर) देर रात 12.30 बजे गोइलकेरा और पोसैता स्टेशनों के बीच बम विस्फोट किया, जिससे रेल की पटरियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं. नक्सलियों ने रेल की पटरियां उड़ा दीं. घटना के बाद हावड़ा- मुंबई मुख्य रेलमार्ग में ट्रेनों का परिचालन पूरी ठप हो गया है. 


रेलवे ने ट्रेन संख्या 18030 शालीमार-कुर्ला अप एक्सप्रेस ट्रेन को महादेवशाल स्टेशन में रोक दिया गया है. बाद में ट्रेन को गोइलकेरा रेलवे स्टेशन पर लाकर खड़ा कर दिया गया. इधर घटना के बाद शुक्रवार सुबह 6.00 बजे तक हावड़ा मुंबई मुख्य मार्ग पर परिचालन पूरी तरह ठप है. जानकारी के अनुसार प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 22 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है. 


विस्फोट की सूचना मिलते ही रेल मंडल में हड़कंप
बंद शुरू होने के आधा घंटा बाद ही नक्सलियों ने चक्रधरपुर रेल मंडल के गोइलकेरा और पोसैता रेलवे स्टेशनों के बीच कारो नदी के पास पोल संख्या 356/29ए और 31ए के बीच थर्ड लाइन में विस्फोट कर रेल पटरी उड़ा दिया. साथ ही घटनास्थल को पोस्टरों और बैनरों से पाट दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर रेल मंडल में हड़कंप कम मच गया और ट्रेनों का परिचालन रोक कर उसे खड़ा कर दिया गया.






रेलवे ट्रैक पर रिपेयरिंग का काम जारी
एसपी चाईबासा ने जानकारी दी है कि गोईलकेरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनोहरपुर और गोईलकेरा के बीच बीती रात नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक उड़ा दिया. इससे रेल यातायात प्रभावित हो गया है और कई ट्रेनों को रोकना पड़ा है. ट्रैक पर सुधार कार्य चल रहा है. 


यह भी पढ़ें: Jharkhand: झारखंड में शीतलहर जैसे हालात, 26 से 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल