Jharkhand News: झारखंड में चुनाव से बीच पुलिस को बड़ी सफलता, चाईबासा में नक्सली कमांडर ढेर, ये सामान बरामद
Chaibasa Naxals News: खूंटी पुलिस को कोचांग के पास जंगल में माओवादियों के मूवमेंट की सूचना मिली थी. गुप्त सूचना पर जिला पुलिस, कोबरा और अड़की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया.
![Jharkhand News: झारखंड में चुनाव से बीच पुलिस को बड़ी सफलता, चाईबासा में नक्सली कमांडर ढेर, ये सामान बरामद Chaibasa Naxalite Area Commander Budhram Killed Encounter With khunti Police Before Jharkhand Lok Sabha Electionsann Jharkhand News: झारखंड में चुनाव से बीच पुलिस को बड़ी सफलता, चाईबासा में नक्सली कमांडर ढेर, ये सामान बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/7d057d345cfce52ef5307d4cb446be091716475382486129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chaibasa Naxalite Killed: झारखंड की चार लोकसभा सीटों पर 25 मई को चुनाव होना है. इनमें रांची, धनबाद, गिरिडीह और जमशेदपुर की सीटें शामिल हैं. यहां चुनाव से पहले पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस की ओर से ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान चाईबासा में नक्सली कमांडर को मार गिराया गया है. खूंटी पुलिस को कोचांग के पास जंगल में माओवादियों के मूवमेंट की सूचना मिली थी. इस लीड पर पुलिस और सुरक्षा बल की टीम ने ऑपरेशन चलाया.
इसी दौरान मुठभेड़ हुई और भाकपा माओवादी संगठन का एरिया कमांडर बुधराम मुंडा मारा गया. यह मुठभेड़ चाईबासा और खूंटी जिले के सीमावर्ती अड़की थाना क्षेत्र के कोचांग स्थित साके के सर्वदा जंगल में गुरुवार (23 मई) की दोपहर हुई है. रांची लोकसभा क्षेत्र का इलाका खूंटी से सटा हुआ है. सरायकेला जिले का ईचागढ़ विधानसभा सीट भी शामिल है, जो रांची लोकसभा के अधीन आता है.
चुनाव से पहले चाईबासा में नक्सली ढेर
जानकारी के मुताबिक रांची रेंज के वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर जिला पुलिस और कोबरा बटालियन नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे थे. इसी दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. माओवादियों के जुटने की गुप्त सूचना पर जिला पुलिस, कोबरा और अड़की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया था. इसी दौरान सर्वदा जंगल में पुलिस का माओवादियों से सामना हो गया. इसके बाद माओवादियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक माओवादी मारा गया. जबकि बाकी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.
डीआईजी ने की पुष्टि
डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है और सर्च अभियान जारी है. पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से सैकड़ों राउंड गोलियां चली है. इस मुठभेड़ में नक्सली बुधराम मुंडा की मौत हो गई है. वहीं खूंटी के डीएसपी वरुण रजक ने कहा कि नक्सलियों के साथ मुठभेड़ खत्म होने के बाद ही बताया जा सकता है कि पुलिस को कितनी सफलता मिली है.
क्या कहती है चाईबासा पुलिस?
चाईबासा पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के आलोक में यह सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओ०) के अमित मुण्डा, चमन उर्फ लम्बू और प्रभात उर्फ मुखिया अपने दस्ता सदस्यों के साथ चाईबासा जिला, खूंटी जिला और सरायकेला जिला के सीमावर्ती 'क्षेत्र (Tri-Junction Area) में है और कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. उग्रवादियों की ओर से सुरक्षाबलों को देखकर गोलाबारी की गई. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई. 15-20 मिनट तक चले मुठभेढ़ के बाद एक माओवादी का शव बरामद किया गया.
मारे गए नक्सली के पास से कई हथियार बरामद
मृतक नक्सली की पहचान भाकपा (माओ०) बुधराम मुण्डा के रूप में की गई है. इसकी उम्र 25-27 वर्ष है. पिता का नाम असीम मुण्डा है. ये ग्राम हेम्ब्रम, चारीसियूद, थाना-अड़की, जिला-खूंटी का निवासी है. अभियान दल में चाईबासा जिला पुलिस, खूंटी जिला पुलिस, कोबरा 209 BN. सर्च के दौरान शव के अलावा कई सामान बरामद किए गए हैं. इसमें एक 9MM पिस्टल, 9MM पिस्टल मैगजीन-02, 9MM पिस्टल गोली-20, SLR गोली-134, वॉकी-टॉकी सेट, रेडियो समेत कई और सामान और हथियार बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:
झारखंड में CM केजरीवाल का संबोधन, बोले- 'हेमंत सोरेन जेल से बाहर होंगे अगर...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)