Chaibasa Crime News: पुलिस को सूचना मिली थी कि राजनगर सरायकेला के तरफ से एक कुख्यात अपराधी नितेश चातोम्बा (Nitesh Chatomba) अपने एक साथी के साथ चाईबासा (Chaibasa) की ओर लूट (Loot) की वारदात को अंजाम देने के मकसद से आने वाला है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस पदाधिकारी, सदर चाईबासा दिलीप खलखो के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. छापेमारी दल ने आयत्ता गांव कुजू पुलिया के पास चेकनाका लगाकर वाहनों की जांच शुरू की. जांच के दौरान एक बाइक पर सवार 2 लोगों ने पुलिस (Police) को देखकर भागने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने दोनों को खदेड़कर पकड़ लिया. 


पेशेवर अपराधी है नितेश
पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, एक कारतूस का खोखा, एक लोहे का दाउली, एक प्लास्टिक की पिस्टल, एक मोबाइल, 3 सिमकार्ड और एक बाइक बरामद की है. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया है कि, वो पहले भी रंगदारी, चोरी, लूट, डकैती और हत्या जैसी वारदातों में शामिल रहे हैं. दोनों आरोपियों की निशानदेही पर नोवामुंडी थाने से लूटी गई बाइक को बरामद किया गया है. 




गिरोह बनाकर वारदातों को दिया अंजाम 
बता दें कि, साल 2021 के दिसंबर महीने में नितेश चातोम्बा ने जेल से छूटने के बाद आपराधिक गिरोह बनाया और योजनाबद्ध तरीके से चाईबासा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों और ओडिशा के सीमावर्ती जिलों में चोरी, लूट, डकैती और हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दिया. इसी साल गोईलकेरा थाना के झीलरुवां गांव में पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के अंगरक्षकों की हत्या कर लूटी गई राइफल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. 


ये भी पढ़ें: 


Jharkhand Politics: JMM का दावा, संपर्क में हैं BJP के 16 विधायक, भाजपा बोली- 'झामुमो झूठों की पार्टी'


Sandhya Topno Murder: बाबूलाल मरांडी ने CM सोरेन पर दागे सवाल, कहा- तस्करों से सांठगांठ है या तुष्टिकरण?